नई दिल्ली: द्वारका जिला में हथियार सप्लाई करने आए एक हथियार सप्लायर को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसके पैर में गोली लगी है. उसके पास से आधा दर्जन पिस्टल और 100 गोलियां मिली हैं.
जानकारी के मुताबिक यह एनकाउंटर द्वारका गोल्फ रिंग रोड पर सुबह-सुबह हुआ है. जब स्पेशल स्टाफ की टीम को सूचना मिली थी कि यह हथियार सप्लायर यहां आने वाला है. आगे किसी को हथियार की खेप देने वाला है. सूचना पर पुलिस टीम ने वहां ट्रैप लगा कर पकड़ने की कोशिश की तो हथियार सप्लायर ने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसपर फायर कर दिया. इसमें सप्लायर के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भाग रहा था बदमाश, पुलिस ने पैर में गोली मारकर किया गिरफ्तार
घायल हथियार सप्लायर को नजदीक के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. इस एनकाउंटर की पुष्टि द्वारका जिला के डीसीपी शंकर चौधरी ने की है. उन्होंने कहा कि अभी छानबीन की जा रही है और विस्तृत जानकारी कुछ देर बाद उपलब्ध करवाई जाएगी.