नई दिल्ली: जाफरपुर कलां थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव स्थित चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेदिक चरक संस्था में "आगाज 2020" वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें द्वारका के डीसीपी एंटो अल्फोंस बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए. इसके आलावा इस उत्सव में छावला एसीपी अशोक त्यागी, जाफरपुर कलां एसएचओ राजकुमार, इंस्पेक्टर अरुण कुमार, एसआई संजीव सहित मनीष मधुकर, सेल्फ डिफेंस ट्रेनर कॉन्स्टेबल सतीश और कॉन्स्टेबल रेखा भी शामिल हुई. जिन्होंने दिल्ली पुलिस के हिम्मत प्लस ऐप के बारे में लोगों से चर्चा की और उसके महत्व को समझाया.
उपस्थित लोंगो को दिखाई डॉक्यूमेंट्री
इस उत्सव में उपस्थित बच्चों और लोगों को एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई. जिसके बाद हिम्मत प्लस एप को लेकर लोगों को जागरूक किया गया.इस उत्सव में संस्थान के जरिये आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में जैसे स्पोर्ट्स,कल्चरल, साहित्यिक आदि, अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को डीसीपी ने सम्मानित भी किया.
अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील
इसके अलावा डीसीपी ने दिल्ली के मौजूदा हालात को देखते हुए लोगों से यह अपील भी की वह किसी भी प्रकार अफवाह पर ध्यान ना दें. और किसी भी बात पर, जरा सा भी संदेह होने पर, तुरंत अपने बीट स्टाफ या नजदीकी थाने के एसएचओ से जाकर बातचीत करें.