नई दिल्ली: विश्व चैंपियन सुशील कुमार के गांव बापरोला और इससे सटे अन्य कई इलाकों में नालियों की सफाई करने के बाद बाहर निकाल कर रखी गई गाद को साफ नहीं करवाया जा रहा है. जिसकी वजह से यहां के निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इलाकों के लोग को हो रही परेशानी
इस बारे में स्थानीय निवासियों ने बताया कि संबंधित विभाग द्वारा अक्सर नालियों की सफाई तो करवाई जाती है. लेकिन नालियों से निकाली गई गंदगी को कई-कई दिनों तक सड़क किनारे छोड़ दिया जाता है. जिसकी वजह से आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है. यह समस्या केवल बापरोला की नहीं बल्कि जय विहार फेस वन, फेस टू और ढिंचाऊं की भी है.
ये भी पढ़ें:-किराड़ी: जनता एन्क्लेव में गंदगी और जलभराव से लोग परेशान
इसलिए संबंधित विभाग से उनकी गुजारिश है कि जल्द से जल्द इन इलाकों से नालियों से निकाली गई गंदगी को साफ करवाया जाए, ताकि यहां के निवासियों को परेशानियों से जूझना ना पड़े.