ETV Bharat / state

बपरोला गांव: सड़क किनारे छोड़ी गई नालियों से निकाली गई गाद, स्थानीय हो रहे परेशान - दिल्ली के बापरोला गांव में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा

दिल्ली के बपरोला गांव और उसके आस-पास के गांव में नालियों की सफाई करने के बाद बाहर निकाल कर रखी गई गाद को साफ नहीं करवाया जा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही लोगों को बीमार होना का भी खतरा सता रहा है.

People are facing problem due to silt released from drains in Baprola village of Delhi
नालियों से निकाल गई गाद
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 11:06 AM IST

नई दिल्ली: विश्व चैंपियन सुशील कुमार के गांव बापरोला और इससे सटे अन्य कई इलाकों में नालियों की सफाई करने के बाद बाहर निकाल कर रखी गई गाद को साफ नहीं करवाया जा रहा है. जिसकी वजह से यहां के निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सड़क किनारे छोड़ी गई नालियों से निकाली गई गाद
बता दें कि बापरोला इलाके में कुछ दिन पहले नालियों की सफाई करवाई गई थी. जिसमें से निकाली गई गाद को सड़क किनारे छोड़ दिया गया, तो वहीं कुछ नालियों के ढक्कन अभी भी खुले हुए हैं. जिससे आसपास खेलने वाले छोटे छोटे बच्चों के इनमें गिरने का खतरा बना रहता है, तो वहीं दूसरी ओर पैदल यात्रियों को भी परेशानी होती है.

इलाकों के लोग को हो रही परेशानी

इस बारे में स्थानीय निवासियों ने बताया कि संबंधित विभाग द्वारा अक्सर नालियों की सफाई तो करवाई जाती है. लेकिन नालियों से निकाली गई गंदगी को कई-कई दिनों तक सड़क किनारे छोड़ दिया जाता है. जिसकी वजह से आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है. यह समस्या केवल बापरोला की नहीं बल्कि जय विहार फेस वन, फेस टू और ढिंचाऊं की भी है.



ये भी पढ़ें:-किराड़ी: जनता एन्क्लेव में गंदगी और जलभराव से लोग परेशान



इसलिए संबंधित विभाग से उनकी गुजारिश है कि जल्द से जल्द इन इलाकों से नालियों से निकाली गई गंदगी को साफ करवाया जाए, ताकि यहां के निवासियों को परेशानियों से जूझना ना पड़े.

नई दिल्ली: विश्व चैंपियन सुशील कुमार के गांव बापरोला और इससे सटे अन्य कई इलाकों में नालियों की सफाई करने के बाद बाहर निकाल कर रखी गई गाद को साफ नहीं करवाया जा रहा है. जिसकी वजह से यहां के निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सड़क किनारे छोड़ी गई नालियों से निकाली गई गाद
बता दें कि बापरोला इलाके में कुछ दिन पहले नालियों की सफाई करवाई गई थी. जिसमें से निकाली गई गाद को सड़क किनारे छोड़ दिया गया, तो वहीं कुछ नालियों के ढक्कन अभी भी खुले हुए हैं. जिससे आसपास खेलने वाले छोटे छोटे बच्चों के इनमें गिरने का खतरा बना रहता है, तो वहीं दूसरी ओर पैदल यात्रियों को भी परेशानी होती है.

इलाकों के लोग को हो रही परेशानी

इस बारे में स्थानीय निवासियों ने बताया कि संबंधित विभाग द्वारा अक्सर नालियों की सफाई तो करवाई जाती है. लेकिन नालियों से निकाली गई गंदगी को कई-कई दिनों तक सड़क किनारे छोड़ दिया जाता है. जिसकी वजह से आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है. यह समस्या केवल बापरोला की नहीं बल्कि जय विहार फेस वन, फेस टू और ढिंचाऊं की भी है.



ये भी पढ़ें:-किराड़ी: जनता एन्क्लेव में गंदगी और जलभराव से लोग परेशान



इसलिए संबंधित विभाग से उनकी गुजारिश है कि जल्द से जल्द इन इलाकों से नालियों से निकाली गई गंदगी को साफ करवाया जाए, ताकि यहां के निवासियों को परेशानियों से जूझना ना पड़े.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.