नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनावों में हर पार्टी जोर-शोर पर जुटी हुई है लेकिन किसी प्रत्याशी का ध्यान स्थानीय समस्याओं पर नहीं है. कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा का है.
यहां की विश्वकर्मा कॉलोनी के सामने खाली पड़े मैदान में जमा गंदगी से स्थानीय लोग काफी परेशान है. विश्वकर्मा कॉलोनी और सड़क के उस पार पुल प्रहलादपुर के बीच खाली पड़े मैदान से ही लोगों का आवागमन होता है. लेकिन मैदान में पड़ी गंदगी से लोगों को काफी परेशानी होती है. यहां तक कि रात के समय मैदान में कोई भी स्ट्रीट लाइट ना होने की वजह से कई वारदातें भी हो जाती हैं.
खाली पड़े मैदान में बैठते हैं आपत्तिजनक लोग
ईटीवी भारत की टीम जब विश्वकर्मा कॉलोनी के इस मैदान में पहुंची, तो हमने देखा कि पूरे मैदान में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं यहां तक कि कई लोग यहां बैठकर ताश भी खेल रहे थे. इतना ही नहीं लोगों का कहना था कि यहां पर लोग शराब पीकर जुआ भी खेलते हैं, जिससे कि महिलाओं को यहां से आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं. इतना ही नहीं कई लोगों के यहां से मोबाइल फोन भी चोरी हो चुके हैं.
इलाके में नहीं है कोई भी कूड़ेदान
विश्वकर्मा कॉलोनी की निवासी रूबी गुजराल का कहना था कि पार्क में मची इस गंदगी की वजह से यहां बेहद गंदी बदबू रहती है. यहां तक की कई बीमारियां फैलने का डर भी बना रहता हैं, महिला का कहना था कि विश्वकर्मा कॉलोनी और पुल प्रहलादपुर के आसपास कोई भी कूड़ेदान ना होने की वजह से लोग इसी खाली पड़े मैदान में कूड़ा डालते हैं, इसीलिए जरूरी है कि यहां पर एक कूड़ेदान बनाया जाए.
डिस्प्यूटेड प्रॉपर्टी पर जमा हो रही गंदगी
डॉ. विजय अंसारी का कहना था कि वे विश्वकर्मा कॉलोनी में रहते हैं लेकिन इस खाली पड़े मैदान में मची गंदगी के लिए कहीं ना कहीं हम स्थानीय भी जिम्मेदार है, क्योंकि सभी लोग इसी मैदान में कूड़ा फेंकते हैं. जिसके बाद हमें यहां से निकलने में काफी दिक्कत होती है. लेकिन एमसीडी या कोई भी अधिकारी यहां पर साफ-सफाई के लिए सुध नहीं लेता, ना ही कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, उनका कहना था कि ये डिस्प्यूटेड प्रॉपर्टी है इसका कोई मालिक नहीं है, लेकिन खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.