नई दिल्ली: राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक हवाई यात्री द्वारा टर्मिनल 3 पर सरेआम पेशाब करने का मामला सामने (Passenger urinated at IGI airport terminal) आया है. यह मामला 8 जनवरी का है. बताया गया कि जब यात्री फ्लाइट पकड़ने के लिए टर्मिनल 3 पर पहुंचा था, तब वह पूरा नशे में था. आरोपी यात्री को यहां से सऊदी अरब जाने वाली फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन इससे पहले जब वह टर्मिनस 3 में एंट्री करने वाला था, तभी उसने टर्मिनल 3 के गेट नंबर 6 के सामने लोगों के सामने खुलेआम पेशाब कर दिया.
इस दौरान उसे कुछ लोगों ने रोकने की कोशिश भी की, लेकिन उसने गालियां देते हुए उनके साथ बदसलूकी की. आरोपी यात्री को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. आईजीआई एयरपोर्ट के DCP रवि कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार यात्री का नाम जहूर अली खान है, जो मोहन गार्डन, द्वारका का रहने वाला है. उसे इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6 ई 1224 से सऊदी अरब जाना था. आरोप है कि वह टर्मिनल 3 के गेट नंबर 6 के सामने चारों ओर घुमा और इसके बाद उसने वहीं यात्रियों से भरे गेट के सामने ही पेशाब कर दिया. यह सारी घटना वहां तैनात सीआईएसएफ के एक एएसआई ने देख लिया. वह तुरंत आरोपी यात्री की ओर भागा और उसे पकड़ लिया. इस दौरान लोगों के विरोध करने पर आरोपी ने उन्हें गालियां भी दी.
यह भी पढ़ें-उड़ान में अभद्र आचरण : डीजीसीए ने एअर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया
इसके बाद आरोपी यात्री को एयरपोर्ट पुलिस बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया. DCP ने बताया कि आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका मेडिकल भी कराया गया, जिसमें वह नशे में पाया गया था. बाद में यात्री से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे पता ही नहीं चला कि वह क्या कर रहा है. वह नशे में था और उस वक्त उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था. वह सऊदी अरब में नौकरी करने जा रहा था.
गौरतलब है कि मुंबई के रहने वाले एक हवाई यात्री द्वारा पिछले साल नवंबर में फ्लाइट के अंदर एक महिला पर पेशाब करने के मामले ने काफी तूल पकड़ा था. मामले में एयर इंडिया की भी काफी किरकिरी हुई थी, जिसके बाद जानकारी देने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके बेंगलुरु से आरोपी को गिरफ्तार किया था और न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था.
यह भी पढ़ें-एअर इंडिया फ्लाइट में बदसलूकी का मामला: टाटा संस के चेयरमैन ने कहा - हमारी प्रतिक्रिया तेज होनी चाहिए थी