ETV Bharat / state

संसद सुरक्षा चूक मामले का मास्टरमाइंड ललित झा फरार, बार-बार बदल रहा अपना लोकेशन

Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक मामले में फरार आरोपी ललित झा लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है. स्पेशल सेल की दो टीम ललित की तलाश में लगी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 14, 2023, 3:14 PM IST

नई दिल्ली: संसद सुरक्षा चूक मामले में फरार आरोपी ललित झा को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. वह बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा है. दिल्ली पुलिस को थोड़ी देर पहले उसकी लोकेशन राजस्थान के नीमराना में मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह फरार हो गया. पुलिस इस मामले में अन्य राज्यों की पुलिस का सहयोग भी ले रही है. स्पेशल सेल की दो टीम को ललित की तलाश में लगाया गया है.

वहीं, इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. इसकी पहचान सागर शर्मा (26), मनोरंजन डी (34), अमोल शिंदे (25) और नीलम (42) के रुप में हुई है. उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाना है. जिसके बाद पुलिस उन्हे रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करगी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत भी केस दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ की गई. इसमें कई अहम जानकारी पुलिस को मिली है. वहीं छठे आरोपी ललित झा की तलाश जोर-शोर से की जा रही है.

स्पेशल सेल की पुलिस टीम को पकड़े गए आरोपियों से पता चला है कि संसद में सुरक्षा चूक में शामिल सभी आरोपी सोशल मीडिया पेज 'भगत सिंह फैन क्लब' से जुड़े हैं. उन्होंने लगभग डेढ़ साल पहले कर्नाटक के मैसूर में मुलाकात की थी. लगभग 270 दिन बाद सभी एक बार फिर मिले और पार्लियामेंट में घुसपैठ कर घटना को अंजाम दिया. इसके लिए मार्च में बजट सत्र के दौरान बेंगलुरू से मनोरंजन आया था और उसने विजिटर्स पास लेकर पार्लियामेंट की रेकी की थी.

जुलाई में सागर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल्ली आया, लेकिन संसद भवन के अंदर नहीं जा पाया था. यही वजह थी कि उसने बाहर से रेकी की. रेकी के दौरान मनोरंजन को ये पता चला की जूते की जांच ठीक से नहीं होती है. 10 दिसंबर को एक-एक कर सभी आरोपी अपने-अपने स्टेट से दिल्ली पहुंचे. मनोरंजन फ्लाइट से दिल्ली आया था. सभी लोग 10 तारीख की रात गुरुग्राम में विशाल उर्फ विक्की उर्फ जंगली के घर पर इकट्ठा हुए थे. उसी रात ललित झा भी गुरुग्राम पहुंच गया था.

अमोल महाराष्ट्र से कलर वाला पटाखा लेकर आया था. 13 दिसंबर की सुबह लगभग 9 बजे महादेव रोड से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के पीए से विजिटर्स पास कलेक्ट किया. इसके बाद सभी आरोपियों ने इंडिया गेट पर आपस में मुलाकात की. जहां सभी को कलर वाला कैंडल बांटा गया. दोपहर 12 बजे दोनों आरोपी संसद भवन के अंदर दाखिल हुए. ललित झा बाहर हंगामे का वीडियो बना रहा था. मामला बढ़ता देख सभी का मोबाइल लेकर भाग गया.

यह भी पढ़ें- संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों का सामने आया गुरुग्राम कनेक्शन, पति-पत्नी को हिरासत में लिया

नई दिल्ली: संसद सुरक्षा चूक मामले में फरार आरोपी ललित झा को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. वह बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा है. दिल्ली पुलिस को थोड़ी देर पहले उसकी लोकेशन राजस्थान के नीमराना में मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह फरार हो गया. पुलिस इस मामले में अन्य राज्यों की पुलिस का सहयोग भी ले रही है. स्पेशल सेल की दो टीम को ललित की तलाश में लगाया गया है.

वहीं, इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. इसकी पहचान सागर शर्मा (26), मनोरंजन डी (34), अमोल शिंदे (25) और नीलम (42) के रुप में हुई है. उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाना है. जिसके बाद पुलिस उन्हे रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करगी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत भी केस दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ की गई. इसमें कई अहम जानकारी पुलिस को मिली है. वहीं छठे आरोपी ललित झा की तलाश जोर-शोर से की जा रही है.

स्पेशल सेल की पुलिस टीम को पकड़े गए आरोपियों से पता चला है कि संसद में सुरक्षा चूक में शामिल सभी आरोपी सोशल मीडिया पेज 'भगत सिंह फैन क्लब' से जुड़े हैं. उन्होंने लगभग डेढ़ साल पहले कर्नाटक के मैसूर में मुलाकात की थी. लगभग 270 दिन बाद सभी एक बार फिर मिले और पार्लियामेंट में घुसपैठ कर घटना को अंजाम दिया. इसके लिए मार्च में बजट सत्र के दौरान बेंगलुरू से मनोरंजन आया था और उसने विजिटर्स पास लेकर पार्लियामेंट की रेकी की थी.

जुलाई में सागर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल्ली आया, लेकिन संसद भवन के अंदर नहीं जा पाया था. यही वजह थी कि उसने बाहर से रेकी की. रेकी के दौरान मनोरंजन को ये पता चला की जूते की जांच ठीक से नहीं होती है. 10 दिसंबर को एक-एक कर सभी आरोपी अपने-अपने स्टेट से दिल्ली पहुंचे. मनोरंजन फ्लाइट से दिल्ली आया था. सभी लोग 10 तारीख की रात गुरुग्राम में विशाल उर्फ विक्की उर्फ जंगली के घर पर इकट्ठा हुए थे. उसी रात ललित झा भी गुरुग्राम पहुंच गया था.

अमोल महाराष्ट्र से कलर वाला पटाखा लेकर आया था. 13 दिसंबर की सुबह लगभग 9 बजे महादेव रोड से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के पीए से विजिटर्स पास कलेक्ट किया. इसके बाद सभी आरोपियों ने इंडिया गेट पर आपस में मुलाकात की. जहां सभी को कलर वाला कैंडल बांटा गया. दोपहर 12 बजे दोनों आरोपी संसद भवन के अंदर दाखिल हुए. ललित झा बाहर हंगामे का वीडियो बना रहा था. मामला बढ़ता देख सभी का मोबाइल लेकर भाग गया.

यह भी पढ़ें- संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों का सामने आया गुरुग्राम कनेक्शन, पति-पत्नी को हिरासत में लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.