नई दिल्लीः पालम फाटक को पार करने के बाद करीब 100 मीटर तक सड़क टूटी हुई है और सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन चालकों को परेशानी होती है. परंतु इस सड़क की मरम्मत नहीं करवाई जा रही.
बता दें कि यह सड़क पालम गांव को एयरपोर्ट से जोड़ती है. इसलिए यहां वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है, लेकिन पालम फाटक के बाद सड़क की खराब स्थिति एक तरफ वाहन चालकों की परेशानी बढ़ाती है, तो दूसरी तरफ उनके लिए दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है.
स्थानीय लोग दुखी
स्थानीय निवासी राजेंद्र कश्यप ने बताया कि यहां से निकलने वाली गाड़ियों के एक्सेल कई बार टूट चुके हैं. इतना ही नहीं बारिश के दिनों में गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालकों को अधिक परेशानी होती है और उनकी गाड़ियों में पानी घुस जाता है. सड़क की जर्जर स्थिति के कारण कई बार यहां एक्सीडेंट हो चुके हैं.
स्थानीय निवासी राजेंद्र कश्यप ने मांग की है कि संबंधित विभाग से उनकी यह गुजारिश है कि कोई बड़ा हादसा होने से पहले ही इस समस्या पर संज्ञान लेते जल्द से जल्द रोड की मरम्मत कार्रवाई की जाए.