नई दिल्लीः आउटर डिस्ट्रिक्ट की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड टीम ने एक ऐसे ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है. आरोपी दिल्ली के सुल्तानपुरी में चरस की बड़ी खेप लेकर आया था. इसी बीच पुलिस को इसकी भनक लग गई और एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 80 लाख रुपये की चरस बरामद कर ली.
इस मामले में पुलिस ने हेमराज नाम के ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो हिमाचल प्रदेश के मंडी का रहने वाला है. डीसीपी परविंदर सिंह के अनुसार एएटीएस की टीम को इसके आने की सूचना मिल गई थी. उसी सूचना पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर इस ड्रग तस्कर को पकड़ा है. आरोपी के पास से जब बैग बरामद किया गया, तो उसमें ड्रग की बड़ी खेप मिली.
जब पुलिस ने छानबीन की और उसका वजन किया, तो 4 किलो फाइन क्वालिटी का चरस निकला. जिसकी कीमत 80 लाख रुपये आंकी जा रही है. इसी बीच दिल्ली पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके साथ चरस की तस्करी के धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः- आनंद विहार बस अड्डे से पकड़ा गया चरस तस्कर, भारी मात्रा में चरस बरामद
इससे पहले पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने आनंद विहार बस अड्डे के पास से एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में चरस बरामद किया था. आरोपी अशरफ उल हक के पास से 4.400 किलोग्राम चरस बरामद हुआ था.
ये भी पढ़ेंः- हिमाचल से चरस लेकर दिल्ली जा रहे थे दो युवक, मुरथल में गिरफ्तार
बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश से चरस तस्करी को लेकर अक्सर अपराधी को पकड़ने की खबर आती रहती है. कुछ दिन पहले भी एक मामला सामने आया था. जिसमें हिमाचल के कसौल से दिल्ली जा रहे दो युवकों को पुलिस ने 556 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था.
सीआईए-वन की टीम ने दो कार सवार दो युवकों को गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा के मुरथल में गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि हिमाचल से दोनों ने चरस 1 लाख रुपये में खरीदी थी. जिसके बाद वो इसे दिल्ली लेकर जा रहे थे.