नई दिल्लीः कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के बाद से देश में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी बेरोजगारी को दूर करने के लिए लोग अलग-अलग तरह के हथकंडे आजमा रहे हैं. कोई दुकान खोल रहा है, तो कोई सब्जी बेच रहा है. लेकिन इसके अलावा भी इन दिनों ऐसे लोगों की तादाद और भी ज्यादा बढ़ गई है, जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए दूसरों से फ्रॉड कर, उनका पैसा अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर रहे हैं.
दो ट्रांजेक्शन कर निकाले 50,000 रुपये
ऐसा ही एक मामला बापरौला के नंगली विहार एक्सटेंशन का सामने आया है. जहां ऑनलाइन ठग ने एक वाटिका मालिक के अकाउंट से 50,000 रुपये उड़ा लिए गए. वाटिका के मालिक कमल सिंह ने बताया कि उन्हें दोस्त बनकर किसी ने फोन किया. जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने उधार के पैसे उनके अकाउंट में डलवा रहा है, जिसे वह बाद में ले लेगा. लेकिन उसने न जाने क्या तिगड़म लगाया कि उल्टा कमल के अकाउंट से ही पहले 20,000 और फिर 30,000 की दो ट्रांजेक्शन कर 10 मिनट में 50,000 रुपये निकाल लिए.
49,000 की ट्रांजेक्शन रही अनसक्सेसफुल
कमल ने जानकारी बताया कि पहले 49000 की ट्रांजेक्शन की गई थी. लेकिन किसी कारणवश वे ट्रांजेक्शन सक्सेसफुल नहीं हो पाई. जिसके बाद पहले ट्रांजेक्शन 20000 और दूसरी ट्रांजेक्शन 30,000 की गई. हालांकि इस मामले को लेकर कमल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है.
लोगों से की सावधान रहने की अपील
कमल ने लोगों से कहा है कि फर्जी कॉल से सावधान रहें और किसी से भी अपने बैंक खाते की जानकारी साझा ना करें. क्योंकि ऑनलाइन फ्रॉड बढ़ गया है. पता लगाना मुश्किल है कौन और कब आपके बैंक अकाउंट में पर नजरें गड़ाए बैठा है और सही मौका देख कर उसमें रखी आप की जमा पूंजी चंद मिनटों में ही उड़ा ले.