नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में हुई सनसनीखेज लूट के मामले में एक और आरोपी को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अनिल उर्फ चोटी के रूप में हुई है और यह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र का रहने वाला है. उसके पास से एक लाख कैश बरामद किया गया है, जो इसे लूट में हिस्सा के रूप में मिला था. इस लूट में उसकी भूमिका को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि लूट के इस मामले में पहले ही क्राइम ब्रांच की टीम ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वारदात 24 जून को घटी थी, जिसके बाद तिलक मार्ग थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. इस लूट का सीसीटीवी फुटेज भी जमकर वायरल हुआ था.
यह भी पढ़ें-Unsafe Delhi: प्रगति मैदान टनल में गन प्वाइंट पर कारोबारी से लूट, सीएम केजरीवाल ने एलजी से मांगा इस्तीफा
फुटेज में साफ देखा गया कि कैसे दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने गाड़ी को रोका और लूट की घटना को अंजाम दिया. इन बदमाशों ने अपना चेहरा छुपाने के लिए हेलमेट पहन रखा था. कई गाड़ियों के लगातार गुजर रहे होने के बावजूद बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. पूरी घटना करीब 15 सेकेंड में घटी. दिल्ली में टनल के अंदर इस तरह की लूट की शायद पहली वारदात सामने आई है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए लगातार गिरफ्तारी कर रही है.
यह भी पढ़ें-हर्ष विहार इलाके में बुजुर्ग से लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, बंदूक की नोंक पर छीना था रुपये से भरा बैग