ETV Bharat / state

Delhi Police: कुत्ते ने बुजुर्ग को काटा, इलाज के अभाव में मौत - कुत्ते के काटने से बुजुर्ग की मौत

दिल्ली में एक बार फिर कुत्ते के काटने से एक की जान चली गई. घटना सेंट्रल दिल्ली के हौज काजी इलाके की है. बताया जा रहा है कि 65 वर्षीय बुजुर्ग को कुत्ते ने काट लिया. ठीक तरीके से इलाज नहीं होने के कारण उनकी मौत हो गई.

fd
dfd
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 10:49 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के कई इलाकों में आवारा कुत्तों का आतंक है. कभी बच्चे पर तो कभी बुजुर्ग पर जानलेवा हमला करने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसमें दो बच्चों की मौत भी हो चुकी है. ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सेंट्रल दिल्ली के हौज काजी इलाके में सामने आया है. इसमें एक बुजुर्ग की कुत्ते के काटने के बाद इलाज प्रॉपर नहीं होने से मौत हो गई.

इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी सेंट्रल संजय सेन ने बताया कि आज इस मामले की पीसीआर कॉल हौज काजी पुलिस को मिली थी. इसमें पता चला कि चावड़ी बाजार फुटपाथ पर कुत्ते ने 65 साल के एक बुजुर्ग को काट लिया था, जिससे उनकी मौत हो गई.

घटना की सूचना के बाद मौके पर सहायक सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश पहुंचे. वहां पूछताछ में पता चला कि एक-दो महीने पहले इस तरह का हादसा हुआ था. जिस बुजुर्ग को कुत्ते ने काटा वह भेगाबॉण्ड टाइप थे. उन्होंने कोई ट्रीटमेंट नहीं कराया, जिसकी वजह से तबीयत सीरियस हो गई. पीसीआर जब उसे नजदीक के लोक नायक जयप्रकाश हॉस्पिटल में ले गई तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ेंः Train Derailed: नई दिल्ली और शिवाजी ब्रिज के बीच ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों की आवाजाही बाधित

मृतक की पहचान रामप्रसाद उर्फ बाबा के रूप में हुई है. वह मूलत उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के रहने वाले थे. गरीब फैमिली से ताल्लुक रखते थे और अविवाहित थे. उनकी मौत के बाद उनके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. इस मामले में पुलिस को कोई भी संदिग्ध कुछ नहीं नजर आया है. बॉडी को फिलहाल पोस्टमार्टम हाउस में 72 घंटे के लिए रखवा दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः Asad-Ghulam encounter : असद को लगीं 12 गोलियां, मामा और नाना लेने आएंगे शव

गौरतलब है कि इससे पहले भी साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में कुत्ते के काटने से दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई थी. आवारा कुत्तों के इस तरह के जानलेवा हमले को लेकर संबंधित डिपार्टमेंट ने अब तक कोई पहल नहीं की है. यह लोगों के लिए चिंता का विषय है.

नई दिल्ली: दिल्ली के कई इलाकों में आवारा कुत्तों का आतंक है. कभी बच्चे पर तो कभी बुजुर्ग पर जानलेवा हमला करने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसमें दो बच्चों की मौत भी हो चुकी है. ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सेंट्रल दिल्ली के हौज काजी इलाके में सामने आया है. इसमें एक बुजुर्ग की कुत्ते के काटने के बाद इलाज प्रॉपर नहीं होने से मौत हो गई.

इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी सेंट्रल संजय सेन ने बताया कि आज इस मामले की पीसीआर कॉल हौज काजी पुलिस को मिली थी. इसमें पता चला कि चावड़ी बाजार फुटपाथ पर कुत्ते ने 65 साल के एक बुजुर्ग को काट लिया था, जिससे उनकी मौत हो गई.

घटना की सूचना के बाद मौके पर सहायक सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश पहुंचे. वहां पूछताछ में पता चला कि एक-दो महीने पहले इस तरह का हादसा हुआ था. जिस बुजुर्ग को कुत्ते ने काटा वह भेगाबॉण्ड टाइप थे. उन्होंने कोई ट्रीटमेंट नहीं कराया, जिसकी वजह से तबीयत सीरियस हो गई. पीसीआर जब उसे नजदीक के लोक नायक जयप्रकाश हॉस्पिटल में ले गई तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ेंः Train Derailed: नई दिल्ली और शिवाजी ब्रिज के बीच ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों की आवाजाही बाधित

मृतक की पहचान रामप्रसाद उर्फ बाबा के रूप में हुई है. वह मूलत उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के रहने वाले थे. गरीब फैमिली से ताल्लुक रखते थे और अविवाहित थे. उनकी मौत के बाद उनके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. इस मामले में पुलिस को कोई भी संदिग्ध कुछ नहीं नजर आया है. बॉडी को फिलहाल पोस्टमार्टम हाउस में 72 घंटे के लिए रखवा दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः Asad-Ghulam encounter : असद को लगीं 12 गोलियां, मामा और नाना लेने आएंगे शव

गौरतलब है कि इससे पहले भी साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में कुत्ते के काटने से दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई थी. आवारा कुत्तों के इस तरह के जानलेवा हमले को लेकर संबंधित डिपार्टमेंट ने अब तक कोई पहल नहीं की है. यह लोगों के लिए चिंता का विषय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.