नई दिल्लीः फेडरेशन ऑफ द्वारका सीजीएचएस और एनएचएआई की मीटिंग के बाद द्वारका-गुरुग्राम के बीच बन रहे एक्सप्रेस वे पर लोगों की मांगें मान ली गई है. जिसके बाद प्रोजेक्ट में कुछ बदलाव भी किए जाएंगे. इसके लिए एनएचएआई की तरफ से अधिकारियों की एक टीम मौके का मुआयना कर फ्लाई ओवर के डिजाइन के बारे में लोगों को बताएंगे.
मीटिंग के बाद एनएचएआई ने मौजूदा प्लान में कई बदलाव किए गए. जिसमें सभी पेड़ों को बचाने के लिए फ्लाई ओवर को 6 लेन की बजाय 4 लेन का किया जाना है. जिसकी वजह से अब कई पेड़ों को ट्रांसप्लांट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं ट्रैफिक का शोर आसपास की सोसायटी के लोगों को परेशान ना करें, इसके लिए फ्लाई ओवर के ऊपरी हिस्से पर नॉइस बैरियर भी लगाए जाएंगे.
मीटिंग के बाद एनएचएआई ने मानी शर्तें
फेडरेशन ऑफ सीजीएचएस की प्रेसिडेंट सुधा सिन्हा ने कहा कि हम बार-बार प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद एनएचएआई ने फेडरेशन ऑफ सीजीएचएस के साथ मीटिंग कर हमारी शर्तों को माना है. जिसके कारण फ्लाई ओवर के आसपास की जगह पूरी तरह से ग्रीन होगी, यानी इसके साइड और नीचे हरियाली होगी. इसके लिए एनएचएआई की एक टीम ने इसी हफ्ते विजिट का आश्वासन दिया है.