ETV Bharat / state

दिल्लीः नॉर्थ-ईस्ट की लड़कियों के साथ छेड़छाड़, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस - दिल्ली में नॉर्थ-ईस्ट की गर्ल्स के साथ छेड़छाड़

दिल्ली के हौज खास में नॉर्थ-ईस्ट की लड़कियों से छेड़छाड़ के माममले में लड़कियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

north east girls molested safdarjung enclave police registered case
नॉर्थ-ईस्ट की लड़कियों के साथ छेड़छाड़
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 2:02 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के हौज खास में नॉर्थ-ईस्ट की लड़कियों से छेड़छाड़ के माममले में दिल्ली महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. वहीं लड़कियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. बता दें कि नॉर्थ-ईस्ट की लड़कियों से छेड़छाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बताया गया कि दार्जीलिंग की एक लड़की 3 दोस्तों के साथ 18-19 जुलाई के बीच की रात रेस्तरां-बार के बाहर कैब का इंतजार कर रही थी. तभी 3-4 लोग वहां आए और उन पर गंदे कॉमेंट्स करने लगे. जिस पर लड़कियों ने प्रतिक्रिया दी और वीडियो भी बनाया. उसके बाद सभी डिनर के लिए डिफेंस कॉलोनी चली गईं. उस दिन उन्होंने ना तो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई ना हीं पीसीआर को कॉल किया.

ये भी पढ़ेंः- हौज खास में नॉर्थ-ईस्ट गर्ल्स के साथ छेड़छाड़, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

बुधवार को उन्होंने अपनी शिकायत सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्डिंग ले ली गई है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज, बार/रेस्तरां मालिकों से पूछताछ भी की जा रही है और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से दोषियों की पहचान की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः- नॉर्थ ईस्ट की महिलाओं के साथ दिल्ली में नया नहीं है नस्लीय भेदभाव, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

बता दें कि राजधानी दिल्ली में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लड़के भारत के पूर्वोत्तर राज्यों की लड़कियों को छेड़ रहे हैं. उनसे रेट पूछ रहे हैं. इसके बाद उनमें से एक लड़की वीडियो बनाने लगती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 10 मिनट का है.

इस वीडियो में लड़कियां अपनी आपबीती भी बता रही हैं. लड़कियों के अनुसार, जब वो रात में हौज़ खास में खड़ी थीं तो लड़कों के इस ग्रुप ने उन्हें रोका और उनसे पूछा की तुम्हारा रेट कितना है. इस पर लड़कियां आक्रोशित हो गईं और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद लड़के वीडियो में माफी मांगते नजर आए.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के हौज खास में नॉर्थ-ईस्ट की लड़कियों से छेड़छाड़ के माममले में दिल्ली महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. वहीं लड़कियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. बता दें कि नॉर्थ-ईस्ट की लड़कियों से छेड़छाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बताया गया कि दार्जीलिंग की एक लड़की 3 दोस्तों के साथ 18-19 जुलाई के बीच की रात रेस्तरां-बार के बाहर कैब का इंतजार कर रही थी. तभी 3-4 लोग वहां आए और उन पर गंदे कॉमेंट्स करने लगे. जिस पर लड़कियों ने प्रतिक्रिया दी और वीडियो भी बनाया. उसके बाद सभी डिनर के लिए डिफेंस कॉलोनी चली गईं. उस दिन उन्होंने ना तो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई ना हीं पीसीआर को कॉल किया.

ये भी पढ़ेंः- हौज खास में नॉर्थ-ईस्ट गर्ल्स के साथ छेड़छाड़, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

बुधवार को उन्होंने अपनी शिकायत सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्डिंग ले ली गई है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज, बार/रेस्तरां मालिकों से पूछताछ भी की जा रही है और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से दोषियों की पहचान की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः- नॉर्थ ईस्ट की महिलाओं के साथ दिल्ली में नया नहीं है नस्लीय भेदभाव, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

बता दें कि राजधानी दिल्ली में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लड़के भारत के पूर्वोत्तर राज्यों की लड़कियों को छेड़ रहे हैं. उनसे रेट पूछ रहे हैं. इसके बाद उनमें से एक लड़की वीडियो बनाने लगती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 10 मिनट का है.

इस वीडियो में लड़कियां अपनी आपबीती भी बता रही हैं. लड़कियों के अनुसार, जब वो रात में हौज़ खास में खड़ी थीं तो लड़कों के इस ग्रुप ने उन्हें रोका और उनसे पूछा की तुम्हारा रेट कितना है. इस पर लड़कियां आक्रोशित हो गईं और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद लड़के वीडियो में माफी मांगते नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.