नई दिल्ली: कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के कारण जहां एक तरफ कई तरह के व्यापार पर असर पड़ा है, तो वहीं दूसरी ओर नांगलोई की भीम नगर मंडी पर किसान आंदोलन के कारण बॉर्डर सील होने की वजह से कोई भी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ा है.
मंडी में खरीदारी करने आ रहे ग्राहक
इस बारे में हमारी टीम से बातचीत करते हुए भीम नगर मंडी क्षेत्र प्रतिनिधि और दुकानदारों ने बताया कि मंडी में सब कुछ पहले जैसा ही चल रहा है. यहां न तो किसी सब्जी के आवक में कमी आ रही है और न ही मंडी में खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों की संख्या में कमी आई है.
बॉर्डर सील होने से नहीं पड़ा सब्जियों की पूर्ति पर फर्क
उनके अनुसार, ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि किसानों का मकसद आम जनता को परेशान करना नहीं, बल्कि अपने हक की लड़ाई लड़ना है. इसलिए दिल्ली से सटे राज्यों से आने वाले सब्जियों के ट्रकों को रास्ते में कहीं भी परेशानी नहीं हो रही है और सब्जियों की खेप आसानी से मंडी में पहुंच रही है.
ये भी पढ़ें:-चाणक्यपुरी: होटल के कमरे में दोस्त ने ही किया दुष्कर्म
इसलिए संतुष्ट हैं दुकानदार
उनका कहना है कि कोरोना काल में मंडी में थोड़ी बहुत परेशानी हुई थी, लेकिन उसके बाद से अब तक यहां किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई है और सभी दुकानदार मंडी में आने वाले ग्राहकों की संख्या और सब्जियों की बिक्री से संतुष्ट हैं.