नई दिल्ली: निकिता जैकब और शांतनु मुलुक सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के दफ्तर में पहुंचे थे और तभी से साइबर सेल की टीम उनसे लगातार पूछताछ कर रही थी. इस पूछताछ को करीब आठ घंटे बीत चुके हैं.
मुंबई हाईकोर्ट से मिली थी अग्रिम जमानत
इस दौरान दोनों से अकेले-अकेले पूछताछ करने के साथ उन्हें क्रॉस चेक करने के लिए एक साथ बैठा कर भी पूछताछ की जा रही है. हालांकि दोनों को मुंबई हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिली हुई है. इसलिए साइबर सेल की टीम ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन साइबर सेल की टीम जरूरी जानकारी निकलवाने के लिए इनसे लगातार पूछताछ कर रही है ताकि किसान आंदोलन से जुड़ी टूल किट मामले में कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग सके.
ये भी पढ़ें- टूलकिट केस अपडेट: दिशा रवि को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन: लाल किले पर चढ़ने वाला जसप्रीत गिरफ्तार
बेंगलुरु से दिशा रवि को किया गया था गिरफ्तार
इससे पहले किसान आंदोलन से जुड़ी टूल किट को एडिट करने और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल की टीम ने दिशा रवि को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था और उससे भी साइबर सेल के दफ्तर में घंटों तक पूछताछ की गई थी.