नई दिल्ली: नजफगढ़ स्टेडियम की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दिल्ली सरकार ने साढे़ 5 करोड़ की धनराशि मंजूर की है. इसमें से आधी राशि खेल के मैदान, खेल परिसर और तरण ताल के लिए विकसित करने में लगाई जाएगी.
शेष राशि परिसर में बिजली की समुचित आपूर्ति के लिए सब स्टेशन लगाने पर खर्च की जाएगी.
स्टेडियम में नहीं थी लाइट व्यवस्था
अभी तक स्टेडियम में अभ्यास करने के लिए आने वाले खिलाड़ियों के लिए लाइट की व्यवस्था नहीं होने की वजह से उन्हें केवल दिन में ही अभ्यास करने का मौका मिलता था. स्थानीय निवासी साहेब सिंह ने बताया कि इस स्टेडियम की स्थिति को सुधारने के लिए आप मंत्री कैलाश गहलोत के प्रयास से स्टेडियम में लाइट की व्यवस्था करवाई जा रही है.
इस स्टेडियम में फुटबॉल क्लब, रनिंग ट्रेक, क्रिकेट ग्राउंड भी है, जिसमें दिल्ली के कई जगहों के बच्चे प्रैक्टिस करने आते है. साहिब सिंह ने ये भी बताया कि यहां बच्चे अब रात के 8 से 9 बजे तक प्रैक्टिस करते है.
स्टेडियम में एयरकंडीशन प्लांट लगा हुआ है. जब यह प्लांट चलता है तो खेल परिसर की लाइट बंद हो जाती थी लेकिन अब रात में भी अभ्यास के लिए स्टेडियम में रोशनी का प्रबंध किया जाएगा.