नई दिल्ली: नजफगढ़ इलाके में पिछले दिनों हुई लगातार फायरिंग की वारदातों के बाद से व्यापारी डरे हुए हैं. अब इसी डर को दूर करने के लिए नजफगढ़ पुलिस रात के समय ग्रुप पेट्रोलिंग करती हुई नजर आ रही है.
मात्र 15 दिनों में चार जगह हुई फायरिंग
नजफगढ़ इलाके में लगातार फायरिंग का ये सिलसिला 8 जून से शुरू हुआ था. जिसके बाद से मात्र 15 दिनों के भीतर 3 ज्वेलरी शोरूम सहित एक मकान पर बदमाशों ने फायरिंग की और इन वारदातों के बाद से ही नजफगढ़ के व्यापारी मंडल और निवासियों में डर का माहौल बनने लगा.
नजफगढ़ में चप्पे-चप्पे पर अलर्ट है पुलिस
इसके बाद से ही पुलिस पूरी तरह सतर्क हो चुकी है और अलग-अलग इलाकों में कहीं बंकर लगाकर तैनात है, तो कहीं वाहनों की कड़ी चेकिंग की जा रही है. वहीं रात के समय पेट्रोलिंग करते हुए पुलिस हर इलाके का जायजा लेती है. जिससे बदमाश अब किसी वारदात को अंजाम न दे पाए.