नई दिल्ली: नजफगढ़ में चली गोली की गूंज के बाद मोहन गार्डन, नजफगढ़ और बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस और भी ज्यादा अलर्ट हो गई है. जिसके चलते पुलिस सभी पिकेट पॉइंट पर काफी सख्ती के साथ आने-जाने वाले सभी कमर्शियल और पर्सनल वाहनों की रुकवा कर जांच कर रही है.
देखा गया कि पुलिसकर्मी कमर्शियल गाड़ी को रुकवा कर, उसके अंदर रखे सामानों की भी चेकिंग कर रहे हैं. इसके अलावा पुलिस स्कूटी चालकों को भी रुकवा स्कूटी की डिग्गी की भी चेकिंग कर रही है. इस दौरान वहां हथियारबंद पुलिसकर्मी भी मौजूद है, जो किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
आपको बता दें कि ठीक इसी तरह पुलिस की ओर से नजफगढ़, बाबा हरिदास नगर और अन्य इलाकों की घेराबंदी कर बैरिकेड लगाकर चेकिंग कर रही है. ताकि मामले को अंजाम देने वाले बदमाश ज्यादा दूर ना जा सके.
बदमाशों की तलाश जारी
नजफगढ़ पुलिस चेकिंग करने के साथ-साथ फायरिंग करने वाले बदमाशों की भी तलाश कर रही है. ताकि वो लोग जल्द से जल्द पकड़े जा सके. आपकों बता दें कि नजफगढ़ इलाके में पिछले 15 दिनों में 3 ज्वेलरी शोरूम पर हुई फायरिंग के बाद से शोरूम के संचालकों की धड़कनें बढ़ गई है. वहीं दूसरी तरफ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगने के बाद भी पुलिस अब तक बदमाशों तक पहुंचने में नाकाम रही है.
15 दिन में 3 जगह फायरिंग
मंगलवार नजफगढ़ इलाके में एक के बाद एक दो ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया. जिसमें पहले गहना ज्वेलर्स के शोरूम को निशाना बनाया गया. उसके कुछ देर बाद ही उसी के साथ पीसी ज्वेलर्स के शोरूम पर फायरिंग की गई.
फायरिंग की दोनों वारदातों में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ. परंतु उसके बाद से ही शोरूम के मालिकों और यहां काम करने वाले कर्मचारियों की धड़कनें बढ़ने लगी है. क्योंकि अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. जिसके कारण उन्हें फिर से ऐसा होने का डर सता रहा है. इससे पहले 8 जून को भी नजफगढ़ इलाके के ही शुभ शगन ज्वेलर्स के शोरूम पर 2 बदमाशों ने फायरिंग की थी.