नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट के नजफगढ़ थाने पुलिस टीम ने नजफगढ़ में गाड़ी चोरी कर उसे टुकड़ों में सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
गाड़ी चोरी होने की दर्ज कराई शिकायत
द्वारका डीपीसी एंटो अल्फोंस ने बताया कि नजफगढ़ के रहने वाले रामकांत यादव ने अपनी कार चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार के जीपीएस को ट्रैक कर कार की लोकेशन ट्रेस की. और जब पुलिस जीपीएस के जरिए लोकशन पर पहुंची तो, उन्होंने ने देखा कि कार को डिस्मेंटल करके कबाड़ी के गोडाउन में रखा है.
जिसके बाद पुलिस ने पूरे गोडाउन की तालाशी ली. जहां पुलिस को ऐसी कई कार मिली, जिन्हें डिस्मेंटल करके रखा गया था.
पुलिस ने तुरंत गोडाउन चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जिसमें पुलिस को पता चला कि ये जमीन एक एग्रीकल्चरल लैंड है. जिसे इन लोगों ने कमर्शियल काम के लिए किराये पर लिया था.
एसडीएम ने सील किया गोडाउन
पुलिस ने इस बात की जानकारी नजफगढ़ एसडीएम को दी. जिसके बाद नजफगढ़ एसडीएम ने हेड कांस्टेबल सुरेंद्र और कांस्टेबल शक्ति के साथ मिलकर उस गोडाउन को सील कर दिया है.
जमीन मालिक के खिलाफ भी FIR दर्ज
पुलिस ने बताया कि उन्होंने जमीन के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. और इस गोरखधंधे से जुड़े अन्य लोगों की भी तालाश कर रही है.