नई दिल्ली: नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास चोरी की कार, स्कूटी और बटनदार चाकू बरामद किया गया. डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए वाहन चोरों के नाम साहिल और गौरव है और यह दोनों ही नजफगढ़ के रहने वाले हैं.
पिकेट चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी
नजफगढ़ इलाके में पिछले महीने हुई फायरिंग की वारदातों के बाद से ही एसएचओ सुनील कुमार की देख-रेख में पुलिस टीम जगह-जगह पिकेट लगाकर चेकिंग कर रही है. इसी दौरान कॉन्स्टेबल नेमीचंद और कुलवंत ने एक संदिग्ध कार को चेकिंग के लिए रोका, जिसमें 2 लोग बैठे हुए थे और यह दोनों ही गाड़ी के कागजात नहीं दिखा पाए.
आरोपियों से हुई बरामदगी
इसके बाद पुलिस ने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर चेक किया तो उन्हें पता लगा कि यह गाड़ी जनकपुरी इलाके से चोरी की गई है. जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से बटनदार चाकू बरामद किया गया और इनसे पूछताछ कर पुलिस ने रनहोला इलाके से चोरी हुई स्कूटी भी बरामद की.
दो मामलों का हुआ खुलासा
इसके बाद इन दोनों पर मामला दर्ज कर लिया गया. डीसीपी ने बताया कि इन दोनों को गांजे की लत लगी हुई है, जिसके कारण यह चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और इनकी गिरफ्तारी से जनकपुरी और रनहोला के दो मामलों का खुलासा हुआ है.