ETV Bharat / state

दिल्लीः 'नहाए खाए' के साथ लोक आस्था का त्योहार छठ पूजा शुरू

लोक आस्था का त्योहार छठ पूजा, आज से नहाए खाए के साथ आरंभ हो चुका है. इसी बीच महिलाओं ने आज कद्दू की सब्जी चावल बनाकर छठी मैया की पूजा की और उन्हें भोग लगाकर वही प्रसाद के रूप में ग्रहण किया.

nahaye khaye has special importance in chhath puja
छठ पूजा नहाए खाए
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 4:05 PM IST

नई दिल्लीः बिहार और पूर्वांचल का लोकप्रिय त्योहार छठ पूजा, आज नहाए खाए के साथ आरंभ हो चुका है. इस त्योहार को लेकर लोगों में खुशी और त्योहार के पहले दिन को लेकर की जा रही तैयारियों को ईटीवी भारत की टीम ने अपने कैमरे में कैद किया है. आइए आपको भी दिखाते हैं, कि किस तरह महिलाएं ने पहले कद्दू-भात बनाकर छठी मैया की पूजा की और उन्हें भोग लगाकर वही प्रसाद के रूप में ग्रहण किया.

"नहाए खाए" की झलक ईटीवी भारत ने अपने कैमरे में की कैद..

साफ सफाई का होता है विशेष महत्व

इस बारे में नंगली विहार में रहने वाली नीलम कुशवाहा ने बताया कि छठ पूजा का त्योहार उनके लिए सबसे बड़ा त्योहार है, जिसमें साफ सफाई का विशेष महत्व होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए छठ पूजा के पहले दिन (नहाए खाए) उन्होंने कद्दू की सब्जी और चावल बनाया है, जिसका भोग पहले वो छठी मैया को लगाएंगी और बाद में उस भोग को ग्रहण करेंगी.

nahaye khaye has special importance in chhath puja
दिल्ली छठ पूजा

पहले की तरह ही मनाया नहाए खाए

वहीं शोभा ने बताया कि आज नहाए खाए का दिन उन्होंने पहले की तरह ही मनाया. वहीं कल खरना का दिन है, जिसे वे लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हुए घाट तक जाते हैं, लेकिन सरकार द्वारा इस बार घाट पर जाने की रोक लगाई जाने के बाद वह लोग अपने घर के बाहर ही घाट बनाकर छठ पूजा मनाएंगे.

नीलम कुशवाहा और शोभा ने हमारी टीम से बातचीत के दौरान यह भी बताया कि इस बार छठ को धूमधाम से ना मना पाने का उन्हें दुख है. लेकिन फिर भी वह लोग छठ पूजा की सभी विधि को जरूर करेंगे. जिसे की छठी मैया का अनादर ना हो.

नई दिल्लीः बिहार और पूर्वांचल का लोकप्रिय त्योहार छठ पूजा, आज नहाए खाए के साथ आरंभ हो चुका है. इस त्योहार को लेकर लोगों में खुशी और त्योहार के पहले दिन को लेकर की जा रही तैयारियों को ईटीवी भारत की टीम ने अपने कैमरे में कैद किया है. आइए आपको भी दिखाते हैं, कि किस तरह महिलाएं ने पहले कद्दू-भात बनाकर छठी मैया की पूजा की और उन्हें भोग लगाकर वही प्रसाद के रूप में ग्रहण किया.

"नहाए खाए" की झलक ईटीवी भारत ने अपने कैमरे में की कैद..

साफ सफाई का होता है विशेष महत्व

इस बारे में नंगली विहार में रहने वाली नीलम कुशवाहा ने बताया कि छठ पूजा का त्योहार उनके लिए सबसे बड़ा त्योहार है, जिसमें साफ सफाई का विशेष महत्व होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए छठ पूजा के पहले दिन (नहाए खाए) उन्होंने कद्दू की सब्जी और चावल बनाया है, जिसका भोग पहले वो छठी मैया को लगाएंगी और बाद में उस भोग को ग्रहण करेंगी.

nahaye khaye has special importance in chhath puja
दिल्ली छठ पूजा

पहले की तरह ही मनाया नहाए खाए

वहीं शोभा ने बताया कि आज नहाए खाए का दिन उन्होंने पहले की तरह ही मनाया. वहीं कल खरना का दिन है, जिसे वे लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हुए घाट तक जाते हैं, लेकिन सरकार द्वारा इस बार घाट पर जाने की रोक लगाई जाने के बाद वह लोग अपने घर के बाहर ही घाट बनाकर छठ पूजा मनाएंगे.

नीलम कुशवाहा और शोभा ने हमारी टीम से बातचीत के दौरान यह भी बताया कि इस बार छठ को धूमधाम से ना मना पाने का उन्हें दुख है. लेकिन फिर भी वह लोग छठ पूजा की सभी विधि को जरूर करेंगे. जिसे की छठी मैया का अनादर ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.