ETV Bharat / state

नाहरगढ़ः विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने की शस्त्र पूजा - नाहरगढ़ शस्त्र पूजा न्यूज

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल नाहरगढ़ दिल्ली के सौजन्य से नाहरगढ़ स्थित श्रीरामचंद्र के प्राचीन के प्रांगण में शस्त्र पूजा की गई. दिल्ली के बजरंग दल संयोजक भारत बत्रा के द्वारा ज्योत प्रज्वलित कर शस्त्रों की पूजा की गई.

nahargarh vishwa hindu parishad and bajrang dal did arms worship
नाहरगढ़ शस्त्र पूजा
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 10:22 PM IST

नई दिल्लीः शरद नवरात्रि के समापन दिवस के साथ साथ विजयदशमी का पर्व बड़े उत्साह के साथ संपूर्ण भारत देश में मनाया जाता है. वहीं नाहरगढ़ रघुनाथ मंदिर के प्रांगण में आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विजयदशमी का पर्व शस्त्र पूजा के साथ मनाया, जिसमें युवाओं ने भी शस्त्र पूजा की. कार्यक्रम का समापन सुनील पंडिता अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद नाहरगढ़ ने मां भारती के जयगान से किया.

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने की शस्त्र पूजा

दिल्ली के बजरंग दल संयोजक भारत बत्रा के द्वारा ज्योत प्रज्वलित कर शस्त्रों की पूजा की गई. भारत बत्रा ने युवाओं को संबोधित करते हुए हिंदुत्व को आगे बढ़ाने की बात कही. आए हुए सभी युवाओं ने भरत बत्रा और रोहतास गुरु का संबोधन बड़े ही ध्यान पूर्वक सुना और भारत माता के नारे भी लगाए.

विजयादशमी अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक के रूप में संपूर्ण भारत में शताब्दियों से मनाया जाता है. श्री राम ने लंकापति रावण को उसके अधर्म के सहयोग के लिए युद्धभूमि में वध किया था, उसी घटना की स्मृति में यह दिवस हर्षों उल्लास तधा आस्था के साथ सभी सनातनी मनाते हैं.

नई दिल्लीः शरद नवरात्रि के समापन दिवस के साथ साथ विजयदशमी का पर्व बड़े उत्साह के साथ संपूर्ण भारत देश में मनाया जाता है. वहीं नाहरगढ़ रघुनाथ मंदिर के प्रांगण में आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विजयदशमी का पर्व शस्त्र पूजा के साथ मनाया, जिसमें युवाओं ने भी शस्त्र पूजा की. कार्यक्रम का समापन सुनील पंडिता अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद नाहरगढ़ ने मां भारती के जयगान से किया.

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने की शस्त्र पूजा

दिल्ली के बजरंग दल संयोजक भारत बत्रा के द्वारा ज्योत प्रज्वलित कर शस्त्रों की पूजा की गई. भारत बत्रा ने युवाओं को संबोधित करते हुए हिंदुत्व को आगे बढ़ाने की बात कही. आए हुए सभी युवाओं ने भरत बत्रा और रोहतास गुरु का संबोधन बड़े ही ध्यान पूर्वक सुना और भारत माता के नारे भी लगाए.

विजयादशमी अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक के रूप में संपूर्ण भारत में शताब्दियों से मनाया जाता है. श्री राम ने लंकापति रावण को उसके अधर्म के सहयोग के लिए युद्धभूमि में वध किया था, उसी घटना की स्मृति में यह दिवस हर्षों उल्लास तधा आस्था के साथ सभी सनातनी मनाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.