नई दिल्लीः शरद नवरात्रि के समापन दिवस के साथ साथ विजयदशमी का पर्व बड़े उत्साह के साथ संपूर्ण भारत देश में मनाया जाता है. वहीं नाहरगढ़ रघुनाथ मंदिर के प्रांगण में आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विजयदशमी का पर्व शस्त्र पूजा के साथ मनाया, जिसमें युवाओं ने भी शस्त्र पूजा की. कार्यक्रम का समापन सुनील पंडिता अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद नाहरगढ़ ने मां भारती के जयगान से किया.
दिल्ली के बजरंग दल संयोजक भारत बत्रा के द्वारा ज्योत प्रज्वलित कर शस्त्रों की पूजा की गई. भारत बत्रा ने युवाओं को संबोधित करते हुए हिंदुत्व को आगे बढ़ाने की बात कही. आए हुए सभी युवाओं ने भरत बत्रा और रोहतास गुरु का संबोधन बड़े ही ध्यान पूर्वक सुना और भारत माता के नारे भी लगाए.
विजयादशमी अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक के रूप में संपूर्ण भारत में शताब्दियों से मनाया जाता है. श्री राम ने लंकापति रावण को उसके अधर्म के सहयोग के लिए युद्धभूमि में वध किया था, उसी घटना की स्मृति में यह दिवस हर्षों उल्लास तधा आस्था के साथ सभी सनातनी मनाते हैं.