ETV Bharat / state

भरत विहार: द्वारका एएटीएस टीम ने युवक की हत्या में आरोपी को गिरफ्तार किया - दिल्ली द्वारका एएटीएस की टीम की खबर

भरत विहार में युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले शख्स को द्वारका एएटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का कहना है कि मंगेतर का मामा उसे ब्लैकमेल कर रहा था. रुपये न देने पर शादी तुड़वाने की धमकी दे भी दे रहा था.

Murder accused arrested in Delhi
हत्यारोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 10:40 AM IST

नई दिल्ली: द्वारका नॉर्थ थाना इलाके के भरत विहार में युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले को द्वारका एएटीएस ने गिरफ्तार किया है. मृतक दलबीर, गिरफ्तार आरोपी की मंगेतर का रिश्ते में मामा लगता था.

हत्या करने वाले शख्स को एएटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया

हत्यारे का आरोप है कि मृतक दलबीर उसे ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठ रहा था. मना करने पर शादी तुड़वा देने की धमकी दे रहा था. परेशान होकर उसने फोन कर रुपये देने के बहाने बुलाकर गोली मार दी और फरार हो गया गिरफ्तार आरोपी की पहचान 22 वर्षीय गुरमीत के रूप में हुई है, वह करनाल का रहे वाला है. उसके पास से पुलिस ने हत्या में उपयोग लोडेड पिस्टल भी बरामद कर लिया है.


सिर में गोली मारकर की थी हत्या

डीसीपी संतोष मीणा ने बताया की 16-17 फरवरी की रात पुलिस को गोली लगे शख्स को अस्पताल में लाये जाने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुची पुलिस को जानकारी मिली कि दलबीर नामक शख्स की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी है.

18 फरवरी को गोयला डेरी से दबोचा

तत्काल इस पर कार्रवाई करते हुए द्वारका एसपी सुनील कुमार व एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह के नेतृत्व में जांच शुरू की गई. प्राथमिक जांच जिसमे पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज से आरोपी के बारे में पुलिस को सुराग मिले. एक टीम ने तत्काल करनाल स्थित उसके घर पर छापेमारी की, पर वह गायब मिला. इसी दौरान सूचना पर आरोपी को 18 फरवरी को गोयला डेयरी से दबोच लिया.

शादी तुड़वाने की दे रहा था धमकी

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लेबर का काम करता है. उसकी भारत विहार में रहने वाली एक लड़की से मंगनी हुई थी और 28 फरवरी की शादी तय हुई थी. मृतक, लड़की का रिश्ते में मामा लगता था. मंगनी के बाद से ही वह उससे रुपयों की मांग कर रहा था नहीं तो शादी तुड़वाने की धमकी दे रहा था.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली में बच्चों से करा रहे थे मजदूरी, 62 बच्चे रेस्क्यू

उसने 10 हजार दिए भी थे फिर भी मान नही रहा था। परेशान होकर घटना की रात रुपये देने के नाम पर उसे बुलाया और फिर उसी की स्कूटी पर बैठ गया. थोड़ी दूर जाने पर उसके सिर में गोली मार दी, मौके से फरार हो गया.

नई दिल्ली: द्वारका नॉर्थ थाना इलाके के भरत विहार में युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले को द्वारका एएटीएस ने गिरफ्तार किया है. मृतक दलबीर, गिरफ्तार आरोपी की मंगेतर का रिश्ते में मामा लगता था.

हत्या करने वाले शख्स को एएटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया

हत्यारे का आरोप है कि मृतक दलबीर उसे ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठ रहा था. मना करने पर शादी तुड़वा देने की धमकी दे रहा था. परेशान होकर उसने फोन कर रुपये देने के बहाने बुलाकर गोली मार दी और फरार हो गया गिरफ्तार आरोपी की पहचान 22 वर्षीय गुरमीत के रूप में हुई है, वह करनाल का रहे वाला है. उसके पास से पुलिस ने हत्या में उपयोग लोडेड पिस्टल भी बरामद कर लिया है.


सिर में गोली मारकर की थी हत्या

डीसीपी संतोष मीणा ने बताया की 16-17 फरवरी की रात पुलिस को गोली लगे शख्स को अस्पताल में लाये जाने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुची पुलिस को जानकारी मिली कि दलबीर नामक शख्स की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी है.

18 फरवरी को गोयला डेरी से दबोचा

तत्काल इस पर कार्रवाई करते हुए द्वारका एसपी सुनील कुमार व एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह के नेतृत्व में जांच शुरू की गई. प्राथमिक जांच जिसमे पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज से आरोपी के बारे में पुलिस को सुराग मिले. एक टीम ने तत्काल करनाल स्थित उसके घर पर छापेमारी की, पर वह गायब मिला. इसी दौरान सूचना पर आरोपी को 18 फरवरी को गोयला डेयरी से दबोच लिया.

शादी तुड़वाने की दे रहा था धमकी

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लेबर का काम करता है. उसकी भारत विहार में रहने वाली एक लड़की से मंगनी हुई थी और 28 फरवरी की शादी तय हुई थी. मृतक, लड़की का रिश्ते में मामा लगता था. मंगनी के बाद से ही वह उससे रुपयों की मांग कर रहा था नहीं तो शादी तुड़वाने की धमकी दे रहा था.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली में बच्चों से करा रहे थे मजदूरी, 62 बच्चे रेस्क्यू

उसने 10 हजार दिए भी थे फिर भी मान नही रहा था। परेशान होकर घटना की रात रुपये देने के नाम पर उसे बुलाया और फिर उसी की स्कूटी पर बैठ गया. थोड़ी दूर जाने पर उसके सिर में गोली मार दी, मौके से फरार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.