ETV Bharat / state

चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशन पर एक लाख से ज्यादा कैश भरा बैग मिला, CISF ने यात्री को किया हवाले - one lakh cash filled bag found at Chawri Bazar metro station

दिल्ली मेट्रो के चावड़ी बाज़ार मेट्रो स्टेशन के एक्स-रे स्क्रीनर आउटपुट रोलर पर एक लाख चार हजार रुपये कैश और अन्य सामान से भरे एक बैग को बरामद किया. जिसके बाद सीआईएसएफ ने उसके ओनर का पता लगा कर उसके हवाले कर दिया.

दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 4:35 PM IST

नई दिल्ली : सीआईएसएफ ने दिल्ली मेट्रो के चावड़ी बाज़ार मेट्रो स्टेशन के एक्स-रे स्क्रीनर आउटपुट रोलर पर एक लाख चार हजार रुपये कैश और अन्य सामान से भरे एक बैग को बरामद किया. जिसके बाद सीआईएसएफ ने उसके ओनर का पता लगा कर उसके हवाले कर दिया.

आज इस मामले की जानकारी देते हुए सीआईएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि 29 जनवरी की रात ड्यूटी के दौरान वहां तैनात सीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल सीमांचल बहेड़ा की नजर एक्स-बीआईएस मशीन के आऊटपुट रोलर पर पड़े बैग पर पड़ी, जिस पर उन्होंने आसपास मौजूद यात्रियों से इसके बारे में पूछा, लेकिन किसी ने भी बैग को क्लेम नहीं किया. जिसके बाद सीआईएसएफ कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी गई. सुरक्षा के नजरिये से जांच के बाद खतरनाक सामग्री ना पाये जाने के बाद बैग को कंट्रोल रूम में जमा कर दिया गया.

रुपयों के साथ सामान भी लौटाया
रुपयों के साथ सामान भी लौटाया

सीआईएसएफ की टीम ने बैग के ओनर का पता लगाने के लिए प्लेटफार्म और परिसर में एनॉउंसमेन्ट किया जिसके बाद बैग के ओनर राजौरी गार्डन के प्रणव अचंतानी वहां पहुंचे. जिन्होंने हड़बड़ाहट में भूलवश बैग छूटने की बात बताई.

सीआईएसएफ ने वेरिफिकेशन के बाद सही पाने पर आधिकारिक कार्रवाई के बाद कैश और अन्य सामानों से भरे बैग को उसके ओनर के हवाले जार दिया. बैग ओनर ने बैग को वापस पाकर खुशी जाहिर करते हुए सीआईएसएफ टीम को धन्यवाद दिया.

नई दिल्ली : सीआईएसएफ ने दिल्ली मेट्रो के चावड़ी बाज़ार मेट्रो स्टेशन के एक्स-रे स्क्रीनर आउटपुट रोलर पर एक लाख चार हजार रुपये कैश और अन्य सामान से भरे एक बैग को बरामद किया. जिसके बाद सीआईएसएफ ने उसके ओनर का पता लगा कर उसके हवाले कर दिया.

आज इस मामले की जानकारी देते हुए सीआईएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि 29 जनवरी की रात ड्यूटी के दौरान वहां तैनात सीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल सीमांचल बहेड़ा की नजर एक्स-बीआईएस मशीन के आऊटपुट रोलर पर पड़े बैग पर पड़ी, जिस पर उन्होंने आसपास मौजूद यात्रियों से इसके बारे में पूछा, लेकिन किसी ने भी बैग को क्लेम नहीं किया. जिसके बाद सीआईएसएफ कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी गई. सुरक्षा के नजरिये से जांच के बाद खतरनाक सामग्री ना पाये जाने के बाद बैग को कंट्रोल रूम में जमा कर दिया गया.

रुपयों के साथ सामान भी लौटाया
रुपयों के साथ सामान भी लौटाया

सीआईएसएफ की टीम ने बैग के ओनर का पता लगाने के लिए प्लेटफार्म और परिसर में एनॉउंसमेन्ट किया जिसके बाद बैग के ओनर राजौरी गार्डन के प्रणव अचंतानी वहां पहुंचे. जिन्होंने हड़बड़ाहट में भूलवश बैग छूटने की बात बताई.

सीआईएसएफ ने वेरिफिकेशन के बाद सही पाने पर आधिकारिक कार्रवाई के बाद कैश और अन्य सामानों से भरे बैग को उसके ओनर के हवाले जार दिया. बैग ओनर ने बैग को वापस पाकर खुशी जाहिर करते हुए सीआईएसएफ टीम को धन्यवाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.