ETV Bharat / state

Crime In Dwarka: दिल्ली में दो स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़, ऐसे हुआ मामला का खुलासा

author img

By

Published : May 11, 2023, 10:17 AM IST

Updated : May 11, 2023, 10:43 AM IST

छावला थाना क्षेत्र में दो स्कूली छात्राओं के साथ 50 वर्षीय व्यक्ति ने छेड़छाड़ की है. आरोपी की पहचान अजय के रूप में हुई है. पीड़िताओं ने आरोपी को चिट्ठी के जरिए सलाखों के पीछे पहुंचाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: द्वारका जिला के छावला थाना इलाके में 50 वर्षीय व्यक्ति द्वारा स्कूल में पढ़ने वाली दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. दोनों पीड़िताएं सगी बहने हैं. छात्राओं ने लेटर बॉक्स में एक चिट्ठी डालकर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

बदनामी के डर से चुप थी छात्राएं: डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि दोनों छात्राओं की उम्र 12 और 14 साल है. आरोपी दोनों बहनों के साथ काफी समय से छेड़छाड़ कर रहा था. उन्होंने बताया कि दोनों बहनें बदनामी के डर से अपने ऊपर हो रहे अत्याचार को चुपचाप सह रही थी. मंगलवार को छावला थाने में तैनात महिला हेडकांस्टेबल उस सरकारी स्कूल गई थी, जहां पीड़िताएं पढ़ती हैं. स्कूल में निर्भीक बॉक्स भी लगाया हुआ है.

चिट्ठी से हुआ मामले का खुलासा: निर्भीक बॉक्स से पुलिस को एक चिट्ठी मिली, जो छोटी बहन ने हिम्मत दिखाकर डाली थी. पीड़िता ने एक पन्ने पर सारी बात लिखकर अपनी आपबीती बताई थी. चिट्ठी पढ़ते ही रेखा ने सीनियर ऑफिसर को इसकी सूचना दी. जिसके बाद एसएचओ पंकज कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय उम्र 50 को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: शाहजहांपुर से आये मजदूरों को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन की मौत

एम हर्षवर्धन ने कहा कि इस तरह के लेटर बॉक्स लगाने का यही उद्देश्य था कि जो भी छात्राएं किसी के सामने अपनी शिकायत नहीं रख सकती है। वह लेटर बॉक्स में चिट्ठी डालकर पुलिस तक चुपचाप अपने मामले को पहुंचा सकती है. उन्होंने बताया कि छात्राओं की काउंसलिंग के बाद छावला थाने में छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: आरोपियों के डर से नाबालिग ने स्कूल जाना छोड़ा, जानिए क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: द्वारका जिला के छावला थाना इलाके में 50 वर्षीय व्यक्ति द्वारा स्कूल में पढ़ने वाली दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. दोनों पीड़िताएं सगी बहने हैं. छात्राओं ने लेटर बॉक्स में एक चिट्ठी डालकर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

बदनामी के डर से चुप थी छात्राएं: डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि दोनों छात्राओं की उम्र 12 और 14 साल है. आरोपी दोनों बहनों के साथ काफी समय से छेड़छाड़ कर रहा था. उन्होंने बताया कि दोनों बहनें बदनामी के डर से अपने ऊपर हो रहे अत्याचार को चुपचाप सह रही थी. मंगलवार को छावला थाने में तैनात महिला हेडकांस्टेबल उस सरकारी स्कूल गई थी, जहां पीड़िताएं पढ़ती हैं. स्कूल में निर्भीक बॉक्स भी लगाया हुआ है.

चिट्ठी से हुआ मामले का खुलासा: निर्भीक बॉक्स से पुलिस को एक चिट्ठी मिली, जो छोटी बहन ने हिम्मत दिखाकर डाली थी. पीड़िता ने एक पन्ने पर सारी बात लिखकर अपनी आपबीती बताई थी. चिट्ठी पढ़ते ही रेखा ने सीनियर ऑफिसर को इसकी सूचना दी. जिसके बाद एसएचओ पंकज कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय उम्र 50 को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: शाहजहांपुर से आये मजदूरों को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन की मौत

एम हर्षवर्धन ने कहा कि इस तरह के लेटर बॉक्स लगाने का यही उद्देश्य था कि जो भी छात्राएं किसी के सामने अपनी शिकायत नहीं रख सकती है। वह लेटर बॉक्स में चिट्ठी डालकर पुलिस तक चुपचाप अपने मामले को पहुंचा सकती है. उन्होंने बताया कि छात्राओं की काउंसलिंग के बाद छावला थाने में छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: आरोपियों के डर से नाबालिग ने स्कूल जाना छोड़ा, जानिए क्या है पूरा मामला

Last Updated : May 11, 2023, 10:43 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.