नई दिल्ली: यूनिटेक मामले में सुनवाई के दौरान तिहाड़ की अंदरूनी सुरक्षा पर सवाल खड़ा हुआ, तो सुप्रीम कोर्ट ने तिहाड़ जेल की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए और कदम उठाने को कहा था. उसी को लेकर तिहाड़ जेल की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए जैमर लगाए जा रहे हैं. तिहाड़ जेल के उन हिस्सों को चिह्नित किया जा रहा है, जहां पर जैमर लगाने की जरूरत है. जैमर लगने से कोई भी कैदी अगर किसी भी तरीके से मोबाइल छुपाकर ले आता है तो वह जेल के अंदर काम नहीं करेगा.
बता दें कि पहले से ही तिहाड़ जेल के कई हिस्सों में जैमर लगा हुआ है, लेकिन तिहाड़ का बहुत हिस्सा अभी भी जैमर की जद से बाहर है. इसी वजह से अक्सर तिहाड़ जेल में कैदियों द्वारा मोबाइल से बात करने के मामले भी सामने आते रहे हैं. कई बार तलाशी में जेल कर्मियों ने चोरी छुपे रखे हुए मोबाइल को भी बरामद किया है. इसी को देखते हुए तिहाड़ की सुरक्षा और कड़ी हो सके इसको लेकर जैमर लगाने की कार्रवाई शुरू की गई है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप