नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट ने बुराड़ी के संत नगर इलाके में खोई हुई 13 साल की बच्ची को उसके घरवालों से मिलवाया है, जो खेलते खेलते अपने घर से दूर निकल गई थी.
बच्ची के पिता ने फोन कर दी सूचना
पीसीआर की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार एएसआई रविंदर और दयानंद संत नगर इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान उन्हें एक व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि उसकी 13 साल की बच्ची खो गई है. बच्ची के खोने की सूचना मिलते ही पीसीआर यूनिट ने बच्ची के पिता को अपने साथ लिया और बच्ची की तलाश शुरू कर दी. तलाश करने के दौरान पुलिस ने पीए सिस्टम के जरिए अनाउंसमेंट भी की, ताकि बच्ची जल्द से जल्द मिल जाए.
अनाउंसमेंट करते-करते बच्ची को देखा
अनाउंसमेंट करते-करते जब पीसीआर यूनिट संत नगर स्थित गुर्जर चौक के पास पहुंची तो उन्होंने एक बच्ची को देखा जो बहुत डरी हुई थी. बच्ची के पिता ने बच्ची को देखते ही उसे पहचान लिया वही बच्ची ने भी अपने पिता को पहचान लिया.
बच्ची को किया पिता के हवाले
जिसके बाद पीसीआर यूनिट में बुराड़ी थाना पुलिस की मौजूदगी में बच्ची को उसके पिता के हवाले कर दिया.