ETV Bharat / state

संत नगर: पीसीआर यूनिट ने खोई हुई बच्ची को उसके परिवार से मिलाया - sant nagar burari missing girl news

पीसीआर की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार एएसआई रविंदर और दयानंद संत नगर इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान उन्हें एक व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि उसकी 13 साल की बच्ची खो गई है. बच्ची के खोने की सूचना मिलते ही पीसीआर यूनिट ने बच्ची के पिता को अपने साथ लिया और बच्ची की तलाश शुरू कर दी.

minor girl missing from sant nagar burari delhi
संत नगर: पीसीआर यूनिट ने खोई हुई बच्ची को उसके परिवार से मिलाया
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 8:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट ने बुराड़ी के संत नगर इलाके में खोई हुई 13 साल की बच्ची को उसके घरवालों से मिलवाया है, जो खेलते खेलते अपने घर से दूर निकल गई थी.



बच्ची के पिता ने फोन कर दी सूचना

पीसीआर की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार एएसआई रविंदर और दयानंद संत नगर इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान उन्हें एक व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि उसकी 13 साल की बच्ची खो गई है. बच्ची के खोने की सूचना मिलते ही पीसीआर यूनिट ने बच्ची के पिता को अपने साथ लिया और बच्ची की तलाश शुरू कर दी. तलाश करने के दौरान पुलिस ने पीए सिस्टम के जरिए अनाउंसमेंट भी की, ताकि बच्ची जल्द से जल्द मिल जाए.


अनाउंसमेंट करते-करते बच्ची को देखा

अनाउंसमेंट करते-करते जब पीसीआर यूनिट संत नगर स्थित गुर्जर चौक के पास पहुंची तो उन्होंने एक बच्ची को देखा जो बहुत डरी हुई थी. बच्ची के पिता ने बच्ची को देखते ही उसे पहचान लिया वही बच्ची ने भी अपने पिता को पहचान लिया.



बच्ची को किया पिता के हवाले

जिसके बाद पीसीआर यूनिट में बुराड़ी थाना पुलिस की मौजूदगी में बच्ची को उसके पिता के हवाले कर दिया.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट ने बुराड़ी के संत नगर इलाके में खोई हुई 13 साल की बच्ची को उसके घरवालों से मिलवाया है, जो खेलते खेलते अपने घर से दूर निकल गई थी.



बच्ची के पिता ने फोन कर दी सूचना

पीसीआर की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार एएसआई रविंदर और दयानंद संत नगर इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान उन्हें एक व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि उसकी 13 साल की बच्ची खो गई है. बच्ची के खोने की सूचना मिलते ही पीसीआर यूनिट ने बच्ची के पिता को अपने साथ लिया और बच्ची की तलाश शुरू कर दी. तलाश करने के दौरान पुलिस ने पीए सिस्टम के जरिए अनाउंसमेंट भी की, ताकि बच्ची जल्द से जल्द मिल जाए.


अनाउंसमेंट करते-करते बच्ची को देखा

अनाउंसमेंट करते-करते जब पीसीआर यूनिट संत नगर स्थित गुर्जर चौक के पास पहुंची तो उन्होंने एक बच्ची को देखा जो बहुत डरी हुई थी. बच्ची के पिता ने बच्ची को देखते ही उसे पहचान लिया वही बच्ची ने भी अपने पिता को पहचान लिया.



बच्ची को किया पिता के हवाले

जिसके बाद पीसीआर यूनिट में बुराड़ी थाना पुलिस की मौजूदगी में बच्ची को उसके पिता के हवाले कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.