ETV Bharat / state

दिल्ली के पार्कों में उपलब्ध होंगे डेयरी प्रोडक्ट, 100 पार्कों में लगेगा कियोस्क - पार्क सैर व्यायाम एसडीएमसी पार्क दिल्ली

दिल्ली के पार्कों में सैर और व्यायाम करने के लिए आए लोगों को यहीं पर डेयरी प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे. कोरोना को देखते हुए एसडीएमसी ने पार्क में कियोस्क लगाने की नीति बनाई है. इन कियोस्क में लोग दूध, दही, ब्रेड, फल और सब्जियां आदि खरीद सकेंगे.

Milk, bread, fruits and vegetables will be available in Delhi's parks, SDMC to set up kiosks in 100 parks
पार्क में डेयरी प्रोडक्ट खरीद सकेंगे
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 5:34 PM IST

नई दिल्ली: एसडीएमसी ने पार्क में डेयरी प्रोडक्ट उपलब्ध कराने के लिए कियोस्क लगाने की नीति बनाई है. इस नीति के तहत एसडीएमसी द्वारा चिन्हित किए गए 100 पार्कों में कियोस्क लगाए जाएंगे. ऐसा कोरोना को देखते हुए किया जा रहा है ताकि लोगों को भीड़भाड़ वाले बाजारों में जाने की जरूरत नहीं पड़े. पार्कों में सैर और व्यायाम करने के लिए आए लोग यहीं पर अपनी जरूरत का सामान खरीद सकेंगे.

पार्क में डेयरी प्रोडक्ट खरीद सकेंगे
सुविधा के साथ मिलेगा रोजगारइस बारे में एसडीएमसी के सदन नेता नरेंद्र चावला ने बताया कि ये कियोस्क 122 स्क्वायर फुट के होंगे, जिनसे लोग दूध, दही, ब्रेड, फल और सब्जियां आदि खरीद सकेंगे. ये कियोस्क निर्धारित समय के लिए ही खुलेंगे. जिसमें सुबह और शाम का समय निर्धारित किया गया है. चावला के अनुसार पार्कों में यह कियोस्क खुलने से पार्कों में आए लोगों को सुविधा मिलने के साथ-साथ लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा.कियोस्क खोलने के लिए निर्धारित की गई फीस आपको बता दें कि नजफगढ़ जोन में खुलने वाले कियोस्क की फीस 7000 रुपए है जबकि अन्य जोनों में इसकी फीस 8600 निर्धारित की गई है.

नई दिल्ली: एसडीएमसी ने पार्क में डेयरी प्रोडक्ट उपलब्ध कराने के लिए कियोस्क लगाने की नीति बनाई है. इस नीति के तहत एसडीएमसी द्वारा चिन्हित किए गए 100 पार्कों में कियोस्क लगाए जाएंगे. ऐसा कोरोना को देखते हुए किया जा रहा है ताकि लोगों को भीड़भाड़ वाले बाजारों में जाने की जरूरत नहीं पड़े. पार्कों में सैर और व्यायाम करने के लिए आए लोग यहीं पर अपनी जरूरत का सामान खरीद सकेंगे.

पार्क में डेयरी प्रोडक्ट खरीद सकेंगे
सुविधा के साथ मिलेगा रोजगारइस बारे में एसडीएमसी के सदन नेता नरेंद्र चावला ने बताया कि ये कियोस्क 122 स्क्वायर फुट के होंगे, जिनसे लोग दूध, दही, ब्रेड, फल और सब्जियां आदि खरीद सकेंगे. ये कियोस्क निर्धारित समय के लिए ही खुलेंगे. जिसमें सुबह और शाम का समय निर्धारित किया गया है. चावला के अनुसार पार्कों में यह कियोस्क खुलने से पार्कों में आए लोगों को सुविधा मिलने के साथ-साथ लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा.कियोस्क खोलने के लिए निर्धारित की गई फीस आपको बता दें कि नजफगढ़ जोन में खुलने वाले कियोस्क की फीस 7000 रुपए है जबकि अन्य जोनों में इसकी फीस 8600 निर्धारित की गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.