नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में रात के समय पशु चुराने वाले मेवाती गैंग के एक बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली के न्यू अशोक नगर और ओखला औद्योगिक क्षेत्र में दर्ज 2 मामलों में पुलिस को आरोपी की तलाश थी.
आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस की तरफ से दोनों ही मामलों में 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. डीसीपी संजीव यादव के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में मेवात से आने वाले बदमाश वाहन चोरी एवं पशु चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं.
इनामी बदमाश की हुई गिरफ्तारी
ये बदमाश इतने शातिर होते हैं कि वह पुलिस टीम पर हमला करने से भी नहीं चूकते. इसे ध्यान में रखते हुए स्पेशल सेल की टीम मेवाती गैंग को पकड़ने के लिए काम कर रही थी. पुलिस ने इन्हें लेकर जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि पलवल का रहने वाला मुन्नू खान एक मेवाती गैंग का सरगना है.
कई वारदातों में उसने मुख्य भूमिका निभाई है. वाहन चोरी की वारदातों में भी वह शामिल रहा है. 2 वारदातों में पुलिस ने उस पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.
बचने के लिए पुलिस पर चलाई गोली
हाल ही में इंस्पेक्टर संजीव कुमार को सूचना मिली कि मुन्नू खान गुरूग्राम से छावला की तरफ आएगा. रात के समय किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से वह आएगा. इस जानकारी पर द्वारका बामनोली क्रॉसिंग के पास इंस्पेक्टर संजीव कुमार की टीम ने जाल बिछाया. कुछ देर बाद इको कार में सवार आरोपी को जब रोका गया तो पुलिस से बचने के लिए वह खेत में भागने लगा.
पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण के लिए जब कहा गया तो उसने पुलिस की तरफ गोली चला दी. लेकिन पुलिस टीम ने बचते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में उसके पास से एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
चोरी की गाड़ी पर करते थे वारदात
आरोपी के पास मौजूद इको कार गोविंद नगर से चोरी की गई थी. उसके पास से एक टेम्पो भी बरामद किया गया जो किशनगढ़ इलाके से चोरी किया गया था. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह शराब पीने का आदी है. वह पहले टाटा 407 या महिंद्रा पिकअप वैन चोरी करते हैं.
इसके बाद उसमें वह पशु चोरी का डाल लेते हैं. इन गाड़ियों से तेज रफ्तार में भागना उनके लिए बहुत आसान होता है. इसके अलावा वह उसके अंदर पत्थर भर लेते हैं ताकि अगर पुलिस टीम उनका पीछा करें तो वह पथराव कर सके.