नई दिल्लीः राजधानी में दिल्ली पुलिस के स्टाफ तेजी से कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. बचाव के लिए द्वारका कम्युनिटी सैल द्वारा अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम आज बाबा हरिदास नगर थाने में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया.
इस दौरान चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेदिक हॉस्पिटल से आई डॉक्टरों की टीम ने सभी पुलिस स्टाफ का हेल्थ चेकअप किया. मेडिकल टीम ने पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव के जरूरी उपाय बताएं. पुलिस स्टाफ को दवाइयों और खान-पान की चीजों की जानकारी भी दी गई.
मेडिकल कैंप का आयोजन कर पुलिस स्टाफ को वे सभी जरूरी जानकारियां दी जाती हैं. जिससे वह ड्यूटी के दौरान अपनी सुरक्षा कर सकें और अन्य नागरिकों को भी इस बारे में जागरूक करें. इससे पहले मेडिकल जांच कैम्प का आयोजन उत्तम नगर और मोहन गार्डन थाने में भी किया जा चुका है.