नई दिल्ली: कोरोना के मामले भले ही घट रहे हैं, लेकिन पुलिस अभी भी कोई चूक नहीं करना चाहती, खासकर थाना के अंदर आने वाले लोगों के लिए भी. क्योंकि पुलिस जहां बाहर लॉकडाउन को लेकर सतर्क है, वहीं दूसरी तरफ थाने में तैनात पुलिस कर्मियों के बचाव को लेकर भी सतर्क हैं.
पुलिसकर्मी हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही उत्तम नगर थाना परिसर में जा सकेंगे. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उत्तम नगर थाने के परिसर में घुसते ही पुलिस कर्मियों और यहां पर आने वाले लोगों के हाथों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है और उनके टेम्परेचर को जांचा जा रहा है. इसके बाद ही किसी को थाने के परिसर में बने शिकायत डेस्क तक जाने की अनुमति दी जा रही है.
पुलिस कर्मियों का संक्रमण से हो पाए बचावउत्तम नगर थाने की पुलिस ने परिसर में एंट्री करने से पहले आने वाले लोगों और पुलिस कर्मियों के लिए हाथों को सैनिटाइज करना और टेम्परेचर जांच को अनिवार्य कर दिया है, जिससे संक्रमण का खतरा ना हो. इसके लिए थाना परिसर के गेट के पास ही व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ेंः 24 घंटे में 2.57 लाख नए केस, 4,194 मौत, जानें राज्यों का हालपुलिस इस महामारी के वक्त जिस तरह से दिन रात लोगों के बचाव में लगी है, ऐसे में उनकी सुरक्षा भी बहुत जरूरी है. पुलिस थाने में ऐसी व्यवस्था से पुलिसकर्मी भी संक्रमण के खतरे से कुछ हद तक अपना बचाव कर पाएंगे.
ये भी पढ़ेंः कोरोना की दूसरी लहर में गैस सिलेंडर की मांग कम, जल्द हो रही है सप्लाई