ETV Bharat / state

दिल्ली के द्वारका मोड़ पर तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक - Dwarka mor in delhi

Fire Incident In Delhi: दिल्ली के द्वारका मोढ़ इलाके में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. दमकल की 10 गाड़ियां आग बुझाने के लिए भेजी गई थीं, जिसने एक घंटे में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 1, 2024, 11:42 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इनदिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इसी बीच दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में स्थित चार मंजिला बिल्डिंग में देर रात अचानक भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने बिल्डिंग की कई फ्लोर को अपने चपेट में ले लिया. आग की लपटें बाहर निकलने लगी और पूरा इलाका धुंआ से भर गया. सूचना पाकर फायर विभाग की दस गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने काम शुरू किया गया.

  • #WATCH | Delhi: Janakpuri Fire Station Officer Amit Kumar says, "We received the call at around 12.20 am... A total of 10 fire tenders were at the spot. There has been no casualty... It took around one hour to douse the fire..." pic.twitter.com/kmo8AvubDn

    — ANI (@ANI) December 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कनॉट प्लेस हेडक्वार्टर से असिस्टेंट डिविजनल ऑफीसर रविनाथ और जनकपुरी फायर स्टेशन से स्टेशन ऑफीसर अमित सहित 50 फायर कर्मियों की टीम आग को बुझाने में लगी रही. फायरकर्मियों ने आखिरकार रात करीब 2 बजे से पहले आग पर काबू पा लिया. उसके बाद कूलिंग की गई, फिर बिल्डिंग को सर्च किया गया.

ये भी पढ़ें : 16 घंटे की मशक्कत के बाद बुझी गोदाम में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

राहत की बात यह रही की इस हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ, लेकिन आग की चपेट में आने से बिल्डिंग के कई फ्लोर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हो गया है. फायर विभाग को देर रात करीब 12:22 पर आग लगने की सूचना मिली थी. आग जिस बिल्डिंग में लगी, उसमें चौथी मंजिल पर डेंटल क्लिनिक चल रहा है और बाकी 3 फ्लोर पर पैथ लैब चल रहा है. छत पर जनरेटर सेट लगा हुआ था. वहां तक आग पहुंच पाती उससे पहले फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. चार मंजिला बिल्डिंग में आग लगने के कारण काफी देर तक मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा. लोगों ने तब राहत की सांस ली, जब आग पर फायरकर्मियों ने काबू पा लिया.

ये भी पढ़ें : Open Fire In Delhi: सुभाष नगर में बदमाशों ने दहशत फैलाने लिए चलाई गोली, इलाके के लोगों में डर का माहौल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इनदिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इसी बीच दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में स्थित चार मंजिला बिल्डिंग में देर रात अचानक भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने बिल्डिंग की कई फ्लोर को अपने चपेट में ले लिया. आग की लपटें बाहर निकलने लगी और पूरा इलाका धुंआ से भर गया. सूचना पाकर फायर विभाग की दस गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने काम शुरू किया गया.

  • #WATCH | Delhi: Janakpuri Fire Station Officer Amit Kumar says, "We received the call at around 12.20 am... A total of 10 fire tenders were at the spot. There has been no casualty... It took around one hour to douse the fire..." pic.twitter.com/kmo8AvubDn

    — ANI (@ANI) December 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कनॉट प्लेस हेडक्वार्टर से असिस्टेंट डिविजनल ऑफीसर रविनाथ और जनकपुरी फायर स्टेशन से स्टेशन ऑफीसर अमित सहित 50 फायर कर्मियों की टीम आग को बुझाने में लगी रही. फायरकर्मियों ने आखिरकार रात करीब 2 बजे से पहले आग पर काबू पा लिया. उसके बाद कूलिंग की गई, फिर बिल्डिंग को सर्च किया गया.

ये भी पढ़ें : 16 घंटे की मशक्कत के बाद बुझी गोदाम में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

राहत की बात यह रही की इस हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ, लेकिन आग की चपेट में आने से बिल्डिंग के कई फ्लोर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हो गया है. फायर विभाग को देर रात करीब 12:22 पर आग लगने की सूचना मिली थी. आग जिस बिल्डिंग में लगी, उसमें चौथी मंजिल पर डेंटल क्लिनिक चल रहा है और बाकी 3 फ्लोर पर पैथ लैब चल रहा है. छत पर जनरेटर सेट लगा हुआ था. वहां तक आग पहुंच पाती उससे पहले फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. चार मंजिला बिल्डिंग में आग लगने के कारण काफी देर तक मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा. लोगों ने तब राहत की सांस ली, जब आग पर फायरकर्मियों ने काबू पा लिया.

ये भी पढ़ें : Open Fire In Delhi: सुभाष नगर में बदमाशों ने दहशत फैलाने लिए चलाई गोली, इलाके के लोगों में डर का माहौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.