नई दिल्ली: पुलिस कमिश्नर की ओर से आउटर डीसीपी डॉ. अ.कोन ने मंगोलपुरी थाना इलाके के एसएचओ समेत पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. उन्हें प्रशस्ति पत्र और इनाम देकर सम्मानित किया गया. ये सम्मान पाने वालों में मंगोलपुरी थाना एसएचओ मुकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल मनोज, कॉन्स्टेबल राहुल, कॉन्स्टेबल सुनील और कॉन्स्टेबल दिनेश शामिल है. आउटर जिला के डीसीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर मौजूद दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन श्रीवास्तव की ओर से पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है.
दरअसल, मंगोलपुरी थाना इलाके में 25 अगस्त को हुई स्नैचिंग के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों की गिरफ्तारी की थी. इनमें चार स्नैचर्स, दो ऑटो लिफ्टर और चोरी का मोबाइल खरीदने वाले एक रिसीवर शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी से स्नैचिंग की 24 घटनाओं का खुलासा हुआ था.
मामले में पुलिस ने पहले मोबाइल स्नैचिंग करने के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था. जिनसे पूछताछ करने के बाद एक रिसीवर को गिरफ्तार किया गया. फिर इसी तरह लगातार आगे की पूछताछ जारी रहने के बाद दो स्नैचर्स और दो ऑटो लिफ्टर को भी गिरफ्तार किए गए..
इनके पास से पुलिस टीम ने अलग-अलग इलाकों से छीने गए 32 मोबाइल फोन और चोरी की 12 बाइक और स्कूटी बरामद की थी. इसी के साथ 24 मामलों का भी खुलासा हुआ था.