नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर-7 के एक कैफे में बीती रात शराब और हुक्का पार्टी चल रही थी. पुलिस ने रेड कर इस कैफे के मैनेजर को अरेस्ट किया और मामला दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक अनलॉक-2 में भी रेस्तरां, क्लब और होटल में शराब सर्व करने पर प्रतिबंध है. इसी को लेकर एक्साइज डिपार्टमेंट पूरी तरह मुस्तैद है और इस तरह की सभी संभावित जगहों पर नजर बनाए हुए हैं.
द्वारका के एक कैफे में परोसी जा रही थी शराब, मैनेजर अरेस्ट - दिल्ली अवैध शराब बिक्री
मिली जानकारी के मुताबिक अनलॉक-2 में भी रेस्तरां, क्लब और होटल में शराब सर्व करने पर प्रतिबंध है. इसी को लेकर एक्साइज डिपार्टमेंट पूरी तरह मुस्तैद है और इस तरह की सभी संभावित जगहों पर नजर बनाए हुए हैं. द्वारका सेक्टर-7 के एक कैफे में बीती रात शराब और हुक्का पार्टी चल रही थी. पुलिस ने रेड कर इस कैफे के मैनेजर को अरेस्ट किया.
कैफे में परोसी जा रही थी शराब
नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर-7 के एक कैफे में बीती रात शराब और हुक्का पार्टी चल रही थी. पुलिस ने रेड कर इस कैफे के मैनेजर को अरेस्ट किया और मामला दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक अनलॉक-2 में भी रेस्तरां, क्लब और होटल में शराब सर्व करने पर प्रतिबंध है. इसी को लेकर एक्साइज डिपार्टमेंट पूरी तरह मुस्तैद है और इस तरह की सभी संभावित जगहों पर नजर बनाए हुए हैं.
यहां उन्हें शराब सर्व की जा रही थी और हुक्का भी उपलब्ध था.जिसके बाद पालम गांव थाने में एक्साइस एक्ट, कोपटा एक्ट, एपेडमिक एक्ट और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मौके से कैफे के मैनेजर मनीष सिरोही को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दस दिनों के दौरान ऐसे रेस्तरों के खिलाफ शराब परोसने का ये तीसरा मामला दर्ज हुआ है. इससे पहले ईस्ट पटेल नगर के क्लब कोयला कैफे और पश्चिमी विहार के क्रास रोड कैफे में इसी तरह के मामले दर्ज हो चुके हैं.
यहां उन्हें शराब सर्व की जा रही थी और हुक्का भी उपलब्ध था.जिसके बाद पालम गांव थाने में एक्साइस एक्ट, कोपटा एक्ट, एपेडमिक एक्ट और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मौके से कैफे के मैनेजर मनीष सिरोही को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दस दिनों के दौरान ऐसे रेस्तरों के खिलाफ शराब परोसने का ये तीसरा मामला दर्ज हुआ है. इससे पहले ईस्ट पटेल नगर के क्लब कोयला कैफे और पश्चिमी विहार के क्रास रोड कैफे में इसी तरह के मामले दर्ज हो चुके हैं.
Last Updated : Jul 25, 2020, 12:12 PM IST