ETV Bharat / state

Delhi Crime: महिपालपुर में शख्स को सबक सिखाने गए थे जीजा और उसका भाई, साले ने चाकू गोदकर कर दी हत्या

दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक शख्स ने अपने जीजा और उसके छोटे भाई की हत्या कर दी. जीजा और उसका भाई साले को सबक सिखाने पहुंचे थे, लेकिन दांव उल्टा लग गया और साले ने ही दोनों की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 9:56 AM IST

Updated : Aug 12, 2023, 11:01 AM IST

प्रत्यक्षदर्शियों के बयान

नई दिल्लीः दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक शख्स ने अपने जीजा और उसके छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. दरअसल, जीजा और उसका भाई साले को पीटने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान आरोपी ने अपने घर में रखे चाकू से उन दोनों पर हमला कर दिया. जान बचाने के लिए दोनों उसके होटल से बाहर भागे. गुस्साए शख्स ने दोनों का पीछा कर सड़क पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 27 वर्षीय आरोपी उमंग को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मृतक की पहचान राजेश और उसका भाई रंजन के रूप में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उमंग महिपालपुर में रहता है और वेटर का काम करता है. उसकी बहन की दूसरी शादी राजेश से हुई थी. वह बिहार में रहती है. वहीं उसका जीजा दिल्ली में रहकर एक निजी कंपनी में काम करता था. शादी के बाद से ही उसे वह पत्नी पर संदेह करता था. इसे लेकर आए दिन उसका अपने साले उमंग से झगड़ा हुआ करता था. गुरुवार के दिन भी उसके मोबाइल पर उमंग से किसी बात को लेकर काफी कहासुनी हुई. बात इतनी बढ़ गई कि राजेश ने उसे धमकी दी कि वह उसे सबक सिखाने आ रहा है. इसके बाद गुरुवार रात करीब 11 बजे दोनों भाई उमंग के होटल पहुंच गए.

इस दौरान दोनों के बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद राजेश और उसके भाई ने उमंग की पिटाई शुरू कर दी. अपने बचाव में उमंग ने वहां रखे चाकू से दोनों पर हमला कर दिया. इसके बाद जान बचाने के लिए जब दोनों होटल से निकलकर भागने लगे तो उमंग गुस्सा में उसका पीछा करके बाहर आकर दोनों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करता रहा. झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि आरोपी उमंग वहीं बैठा है. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. उसके पास से हमले में इस्तेमाल चाकू भी पुलिस ने बरामद कर ली है.

ये भी पढ़ेंः

Delhi Murder: इंद्रपुरी में 11 वर्षीय बच्चे की हत्या की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी, आरोपी महिला की तलाश जारी

दिल्ली में दिखा रफ्तार का कहरः शालीमार बाग फ्लाईओवर पर स्कूटी सवार को मारी टक्कर, अस्पताल में मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के बयान

नई दिल्लीः दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक शख्स ने अपने जीजा और उसके छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. दरअसल, जीजा और उसका भाई साले को पीटने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान आरोपी ने अपने घर में रखे चाकू से उन दोनों पर हमला कर दिया. जान बचाने के लिए दोनों उसके होटल से बाहर भागे. गुस्साए शख्स ने दोनों का पीछा कर सड़क पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 27 वर्षीय आरोपी उमंग को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मृतक की पहचान राजेश और उसका भाई रंजन के रूप में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उमंग महिपालपुर में रहता है और वेटर का काम करता है. उसकी बहन की दूसरी शादी राजेश से हुई थी. वह बिहार में रहती है. वहीं उसका जीजा दिल्ली में रहकर एक निजी कंपनी में काम करता था. शादी के बाद से ही उसे वह पत्नी पर संदेह करता था. इसे लेकर आए दिन उसका अपने साले उमंग से झगड़ा हुआ करता था. गुरुवार के दिन भी उसके मोबाइल पर उमंग से किसी बात को लेकर काफी कहासुनी हुई. बात इतनी बढ़ गई कि राजेश ने उसे धमकी दी कि वह उसे सबक सिखाने आ रहा है. इसके बाद गुरुवार रात करीब 11 बजे दोनों भाई उमंग के होटल पहुंच गए.

इस दौरान दोनों के बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद राजेश और उसके भाई ने उमंग की पिटाई शुरू कर दी. अपने बचाव में उमंग ने वहां रखे चाकू से दोनों पर हमला कर दिया. इसके बाद जान बचाने के लिए जब दोनों होटल से निकलकर भागने लगे तो उमंग गुस्सा में उसका पीछा करके बाहर आकर दोनों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करता रहा. झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि आरोपी उमंग वहीं बैठा है. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. उसके पास से हमले में इस्तेमाल चाकू भी पुलिस ने बरामद कर ली है.

ये भी पढ़ेंः

Delhi Murder: इंद्रपुरी में 11 वर्षीय बच्चे की हत्या की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी, आरोपी महिला की तलाश जारी

दिल्ली में दिखा रफ्तार का कहरः शालीमार बाग फ्लाईओवर पर स्कूटी सवार को मारी टक्कर, अस्पताल में मौत

Last Updated : Aug 12, 2023, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.