नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक शख्स के लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने परिवार वालों की शिकायत के बाद अपहरण का मामला दर्ज किया है और छानबीन शुरू कर दी है. इसमें पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ले रही है.
जो शख्स से लापता हुआ है, उसकी पहचान राजन स्वानी के रूप में हुई है. जो मूलत उड़ीसा का रहने वाला है. वह अगस्त महीने में दुबई से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था. इसके बाद से ही वह लापता हो गया था. परिवार वालों ने दो महीने तक खोजबीन की और उन्हें लगा कि शायद कहीं चला गया होगा. लेकिन जब उसका कुछ पता नहीं चला तब पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजन स्वानी तीन साल से दुबई के अबू धाबी में नौकरी कर रहा था. वह 17 अगस्त को कुछ दिनों के लिए दुबई से दिल्ली आया था, लेकिन एयरपोर्ट से बाहर निकालने के बाद ही वह लापता हो गया और उसके बारे में परिवार वालों को कोई जानकारी नहीं मिली. ना ही वह अपने घर पहुंचा, ना ही किसी रिश्तेदार के पास पहुंचा और ना ही अपने किसी दोस्तों से संपर्क किया.
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाने की पुलिस टीम ने राजन के पिता की लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज करके छानबीन शुरू की. पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से लापता शख्स के बारे में पता चल पाएगा. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि जब राजन 17 अगस्त को दिल्ली आने के बाद से ही वह लापता हो गया, तो दो महीने के बाद परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत क्यों दर्ज कराई?
ये भी पढ़ेंः