नई दिल्ली: साउथ डिस्ट्रिक्ट की मालवीय नगर पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक चोरी के मामले में पैरोल जंप किया था. पुलिस ने उसके पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया है.
मोबाइल और नकदी पर किया था हाथ साफ
दरअसल पुलिस के पास 31 मई को एक घर से मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. पीड़ित के मुताबिक जब वो रात में अपने घर पर सो रहे था, इसी समय कोई उनके कमरे के पास आया और खिड़की से मोबाइल फोन और नकदी चुरा कर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी
मुख़बिर से मिला था इनपुट
इसी दौरान पुलिस को मुख़बिर से सूचना मिली कि आरोपी शख्स जिसने इस घर में चोरी की है वो चोरी का मोबाइल फोन बेचने के लिए हौज रानी के जामुन वला पार्क के पास आएगा. जिसके बाद पुलिस ने मिले इनपुट के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से चोरी का फ़ोन भी बरामद कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.