नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के 23 पुलिस अधिकारियों का मंगलवार को एक साथ तबादला किया गया है. इनमें 14 आईपीएस ऑफिसर जबकि 9 दानिप्स ऑफिसर हैं. ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट में एडिशनल कमिश्नर से लेकर जिला में और दूसरे विंग में तैनात कई एडिशनल डीसीपी शामिल हैं. साथ ही डीसीपी नॉर्थ और डीसीपी आउटर का भी तबादला किया गया है.
जानकारी के अनुसार, न्यू दिल्ली रेंज के एडिशनल सीपी विक्रमजीत सिंह को वेस्टर्न रेंज का एडिशनल सीपी बनाया गया है. ट्रैफिक में तैनात एडिशनल कमिश्नर दीपक पुरोहित को न्यू दिल्ली रेंज का एडिशनल कमिश्नर बनाया गया है. वेस्टर्न रेंज में तैनात एडिशनल सीपी चिन्मय बिस्वाल को ट्रैफिक में भेजा गया.
डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी को डीसीपी लाइसेंसिंग बनाया गया है. हरेंद्र सिंह को डीसीपी आउटर से सिक्योरिटी में भेजा गया. नॉर्थ दिल्ली में तैनात एडिशनल डीसीपी वन मनोज कुमार मीणा को डीसीपी नॉर्थ बनाया गया है. नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी वन जिमी चिराग को आउटर डिस्ट्रिक्ट का नया डीसीपी बनाया गया है.
डीसीपी प्रशांत प्रिय गौतम को आईएफएसओ से ट्रैफिक में भेजा गया. नई दिल्ली के एडिशनल डीसीपी हेमंत तिवारी को डीसीपी आईएफएसओ बनाया गया. इसके अलावा ईस्ट जिला के एडिशनल डीसीपी शशांक जायसवाल को ट्रैफिक भेजा गया. नॉर्थ के एडिशनल डीसीपी 2 सुधांशु वर्मा को उसी जिले में पदोन्नत करके एडिशनल डीसीपी वन बनाया गया. एसीपी चाणक्यपुरी श्वेता कुमारी को अडिशनल डीसीपी 2 नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट बनाया गया है.
दानिप्स अधिकारियों का तबादला लिस्ट: चेपयाला अजिंठा को डीसीपी सिक्योरिटी से आर्थिक अपराध शाखा में भेजा गया. संजय कुमार को डीसीपी आपरेशन सेल-2 बनाया गया. सुबोध कुमार गोस्वामी को एडिशनल डीसीपी नॉर्थ ईस्ट 2 से एडिशन 1बनाया गया. अमित कौशिक को डीसीपी सिक्योरिटी पीएम से डीसीपी स्पेशल सेल बनाया गया.
रविकांत कुमार को एडिशनल डीसीपी टू नई दिल्ली से एडिशनल डीसीपी वन, गौरव गुप्ता को डीसीपी ट्रैफिक से एडिशनल डीसीपी टू नई दिल्ली बनाया गया. एसीपी सुल्तानपुरी को एडिशनल डीसीपी नॉर्थ ईस्ट, बलराम को अडिशनल डीसीपी राष्ट्रपति भवन से डीसीपी सिक्योरिटी पीएम और मनीष जोरवाल को अडिशनल डीसीपी स्पेशल सेल आईएफएससी को ईस्ट जिला में एडिशनल डीसीपी 2 बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: