ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि के मौके पर दिल्ली में निकाली गई शिव की बारात - महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर में पूजा अर्चना

महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ-साथ इसी वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में शिव बारात और शिव रथ यात्रा निकाली गई, जिसमें अलग-अलग तरह की झांकियां भी शामिल हुईं. इसमें भगवान शंकर, मां पार्वती का स्वरूप बनकर कलाकार शामिल हुए. इनके दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ जुटी रही.

delhi news
दिल्ली में महाशिवरात्रि का पर्व
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 9:06 PM IST

दिल्ली में महाशिवरात्रि का पर्व

नई दिल्ली : देश भर में शनिवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में इंद्रप्रस्थ संजीवनी संस्था ने शिव रथ यात्रा निकाली, जिसमें भगवान शंकर और मां पार्वती सहित कई अन्य देवी-देवताओं की झांकियां निकाली गईं. इसकी शुरुआत नारायणा इलाके से हुई और वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में घूमी. इस यात्रा के दौरान लोगों को हरिद्वार का पवित्र गंगाजल भी वितरित किया गया. संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजीव अरोड़ा का कहना है कि गंगा जल वितरण से लोगों में मां गंगा के प्रति आस्था बढ़ती है और नमामि गंगे योजना को बल मिला है. हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने आज गंगा जल प्राप्त किया. यह रथयात्रा नारायणा श्री सनातन धर्म मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे पश्चिमी दिल्ली घूमती हुई वापस नारायणा में समाप्त हुई. रथ यात्रा को राष्ट्रीय ध्वज दिखाकर रवाना किया गया.

इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, महामंडलेश्वर स्वामी चंद्र देव जी महाराज, स्वामी मंगल देव, कालका मंदिर ट्रस्ट की अध्यक्ष सुधा भारद्वाज सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : Mahashivratri 2023: इस मंदिर में पूजा कर पांडवों की पूरी हुई थी मुराद, जानें मंदिर का इतिहास

बता दें कि महाशिवरात्रि के पर्व को भगवान शंकर के विवाह के उपलक्षय में मनाया जाता है. आज के दिन भक्त व्रत भी रखते हैं. तुगलकाबाद गांव के प्राचीन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. यहां पर भगवान को अर्पित करने के लिए फूल, धतूरा, बेल पत्र की दुकान लगी थी. भगवान शंकर को बेल,पत्र भांग धतूरा अर्पित करने पर भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं. इसीको लेकर तुगलकाबाद स्थित प्राचीन शिव मंदिर में अलग-अलग फूलों के साथ बेल पत्र धतूरा की दुकानें सजी हुई नजर आई.

इस दौरान भक्तों कहना था कि इस दिन का हमें इंतजार रहता है. शिवरात्रि के मौके पर हम भगवान शंकर को जल चढ़ाने पहुंचे हैं. विशेषकर महिलाओं में शिवरात्रि को लेकर काफी उत्साह दिखा. लाइनों में लगकर भक्त भगवान शंकर को जल चढ़ाते नजर आए. वहीं इसके अलावा दक्षिण पूर्वी जिले के इलाके में स्थित शिव मंदिरों पर भी शनिवार सुबह से ही भक्तों का ताता लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2023: गाजियाबाद का ऐसा मंदिर, जहां रावण ने भोलेनाथ को चढ़ाया था अपना 10वां सिर

दिल्ली में महाशिवरात्रि का पर्व

नई दिल्ली : देश भर में शनिवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में इंद्रप्रस्थ संजीवनी संस्था ने शिव रथ यात्रा निकाली, जिसमें भगवान शंकर और मां पार्वती सहित कई अन्य देवी-देवताओं की झांकियां निकाली गईं. इसकी शुरुआत नारायणा इलाके से हुई और वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में घूमी. इस यात्रा के दौरान लोगों को हरिद्वार का पवित्र गंगाजल भी वितरित किया गया. संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजीव अरोड़ा का कहना है कि गंगा जल वितरण से लोगों में मां गंगा के प्रति आस्था बढ़ती है और नमामि गंगे योजना को बल मिला है. हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने आज गंगा जल प्राप्त किया. यह रथयात्रा नारायणा श्री सनातन धर्म मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे पश्चिमी दिल्ली घूमती हुई वापस नारायणा में समाप्त हुई. रथ यात्रा को राष्ट्रीय ध्वज दिखाकर रवाना किया गया.

इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, महामंडलेश्वर स्वामी चंद्र देव जी महाराज, स्वामी मंगल देव, कालका मंदिर ट्रस्ट की अध्यक्ष सुधा भारद्वाज सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : Mahashivratri 2023: इस मंदिर में पूजा कर पांडवों की पूरी हुई थी मुराद, जानें मंदिर का इतिहास

बता दें कि महाशिवरात्रि के पर्व को भगवान शंकर के विवाह के उपलक्षय में मनाया जाता है. आज के दिन भक्त व्रत भी रखते हैं. तुगलकाबाद गांव के प्राचीन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. यहां पर भगवान को अर्पित करने के लिए फूल, धतूरा, बेल पत्र की दुकान लगी थी. भगवान शंकर को बेल,पत्र भांग धतूरा अर्पित करने पर भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं. इसीको लेकर तुगलकाबाद स्थित प्राचीन शिव मंदिर में अलग-अलग फूलों के साथ बेल पत्र धतूरा की दुकानें सजी हुई नजर आई.

इस दौरान भक्तों कहना था कि इस दिन का हमें इंतजार रहता है. शिवरात्रि के मौके पर हम भगवान शंकर को जल चढ़ाने पहुंचे हैं. विशेषकर महिलाओं में शिवरात्रि को लेकर काफी उत्साह दिखा. लाइनों में लगकर भक्त भगवान शंकर को जल चढ़ाते नजर आए. वहीं इसके अलावा दक्षिण पूर्वी जिले के इलाके में स्थित शिव मंदिरों पर भी शनिवार सुबह से ही भक्तों का ताता लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2023: गाजियाबाद का ऐसा मंदिर, जहां रावण ने भोलेनाथ को चढ़ाया था अपना 10वां सिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.