नई दिल्ली: श्री कृष्ण मंदिर नजफगढ़ का विख्यात मंदिर है. जिसमें भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी और छठी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते ये उत्सव सीमित लोगों के साथ ही मनाया गया. श्रद्धालुओं ने कोरोना के बावजूद उत्सव बड़ी धूमधाम से नाच गाकर मनाया.
मंदिर में मनाई गई श्री कृष्ण छठी
श्री कृष्ण मंदिर के प्रधान अशोक मेंदीरत्ता और भजन गायक वीनू परूथी ने भगवान श्री कृष्ण के छठी महोत्सव की बधाइयां गाई. जिस पर श्रद्धालुओं ने नाच गा कर एक दूसरे को बधाई दी. श्री कृष्ण मंदिर में राधा कृष्ण और राम दरबार का सिंगार भी किया गया, जो देखने लायक था.
मंदिर में सभी दरबारों की प्रतिमाओं को नई पोशाक पहनाई गई और सुंदर सजावट की गई. श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण का छठी उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया. सभी ने अंत में भगवान की आरती की.
श्री कृष्ण मंदिर के प्रधान अशोक महन्दिरता ने सभी भक्तों को श्री कृष्ण छठी उत्सव की बधाई दी और भगवान से प्रार्थना करें कि भगवान सब पर अपनी कृपा बनाए रखें. सबको स्वस्थ रहें.