ETV Bharat / state

नजफगढ़: श्रीकृष्ण मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण छठी उत्सव - najafgarh Krishna temple

साउथ दिल्ली के नजफगढ़ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी और छठी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार कोरोना महामारी के चलते ये उत्सव सीमित लोगों के साथ ही मनाया गया. श्रद्धालुओं ने कोरोना के बावजूद उत्सव बड़ी धूम-धाम से नाच गा कर मनाया.

lord krishna chhathi utsav celebration
श्रीकृष्ण छठी उत्सव
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 1:54 PM IST

नई दिल्ली: श्री कृष्ण मंदिर नजफगढ़ का विख्यात मंदिर है. जिसमें भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी और छठी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते ये उत्सव सीमित लोगों के साथ ही मनाया गया. श्रद्धालुओं ने कोरोना के बावजूद उत्सव बड़ी धूमधाम से नाच गाकर मनाया.

श्रीकृष्ण छठी उत्सव

मंदिर में मनाई गई श्री कृष्ण छठी


श्री कृष्ण मंदिर के प्रधान अशोक मेंदीरत्ता और भजन गायक वीनू परूथी ने भगवान श्री कृष्ण के छठी महोत्सव की बधाइयां गाई. जिस पर श्रद्धालुओं ने नाच गा कर एक दूसरे को बधाई दी. श्री कृष्ण मंदिर में राधा कृष्ण और राम दरबार का सिंगार भी किया गया, जो देखने लायक था.

मंदिर में सभी दरबारों की प्रतिमाओं को नई पोशाक पहनाई गई और सुंदर सजावट की गई. श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण का छठी उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया. सभी ने अंत में भगवान की आरती की.

श्री कृष्ण मंदिर के प्रधान अशोक महन्दिरता ने सभी भक्तों को श्री कृष्ण छठी उत्सव की बधाई दी और भगवान से प्रार्थना करें कि भगवान सब पर अपनी कृपा बनाए रखें. सबको स्वस्थ रहें.

नई दिल्ली: श्री कृष्ण मंदिर नजफगढ़ का विख्यात मंदिर है. जिसमें भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी और छठी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते ये उत्सव सीमित लोगों के साथ ही मनाया गया. श्रद्धालुओं ने कोरोना के बावजूद उत्सव बड़ी धूमधाम से नाच गाकर मनाया.

श्रीकृष्ण छठी उत्सव

मंदिर में मनाई गई श्री कृष्ण छठी


श्री कृष्ण मंदिर के प्रधान अशोक मेंदीरत्ता और भजन गायक वीनू परूथी ने भगवान श्री कृष्ण के छठी महोत्सव की बधाइयां गाई. जिस पर श्रद्धालुओं ने नाच गा कर एक दूसरे को बधाई दी. श्री कृष्ण मंदिर में राधा कृष्ण और राम दरबार का सिंगार भी किया गया, जो देखने लायक था.

मंदिर में सभी दरबारों की प्रतिमाओं को नई पोशाक पहनाई गई और सुंदर सजावट की गई. श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण का छठी उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया. सभी ने अंत में भगवान की आरती की.

श्री कृष्ण मंदिर के प्रधान अशोक महन्दिरता ने सभी भक्तों को श्री कृष्ण छठी उत्सव की बधाई दी और भगवान से प्रार्थना करें कि भगवान सब पर अपनी कृपा बनाए रखें. सबको स्वस्थ रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.