ETV Bharat / state

द्वारका: एक ओर मेट्रो स्टेशन और दूसरी ओर इंस्टीट्यूट, बीच में लगा कूड़े का ढेर - द्वारका के कई इलाकों में कूड़े का ढेर

द्वारका के सेक्टर 11 मेट्रो स्टेशन और लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट के बीच डीडीए लैंड पर लगातार मलवा दिखाई दे रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गंदगी से इलाके में बीमारी भी फैल रही है.

Litter pile
कूड़े का ढेर
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 6:52 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 11 मेट्रो स्टेशन तो दूसरी ओर द्वारका के जाने-माने एजुकेशन इंस्टीट्यूट लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट के बीच स्थित डीडीए लैंड का देख रहे हैं. जहां लगातार मलवा डाले जाने के कारण वहां रहने वाले लोगों को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

मेट्रो स्टेशन के पास लगा कूड़े का ढेर



मलबे के कारण बदरंग होती जा रही है द्वारका की तस्वीर

डीडीए लैंड पर लगातार फेंके जा रहे मलबे से द्वारका की तस्वीर कितनी बदरंग होती नजर आ रही है. यहां मलवा डाले जाने के कारण ना तो लोगों के लिए आने-जाने का कोई रास्ता बचा है. और ना ही बच्चों के खेलने के लिए कोई जगह बची है.

स्थानीय निवासी दीपचंद ने बताया कि यहां लगातार मलवा डाले जाने के कारण काफी गंदगी फैल रही है. जिसके चलते बीमारियों के पैदा होने की भी संभावना उत्पन्न हो रही है. ऐसे में उनका संबंधित अधिकारियों से यह निवेदन है कि वह उस लैंड को एक सुंदर पार्क में परिवर्तित करें.



बीमारी फैलने की बन रही है संभावना

वहीं दूसरे निवासी राज कुमार राय ने बताया कि यहां मलबे के कारण काफी ज्यादा गंदगी बढ़ गई है. जिसके चलते लाल बहादुर इंस्टीट्यूट से मेट्रो स्टेशन तक जाने वाले बच्चों को लंबे रास्ते का प्रयोग करना पड़ रहा है. इसके अलावा आसपास के इलाकों में बीमारी फैलने की भी संभावना बन रही है.



ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: चोरी के आरोप में ई-रिक्शा चालक की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

इस लैंड को पार्क में तब्दील करने की मांग

स्थानीय निवासियों की डीडीए से यही गुहार है कि जल्द से जल्द इस लैंड को एक सुंदर पार्क में तब्दील किया जाए ताकि उपनगरी की तस्वीर सुंदर दिख सके और आसपास की सोसाइटी में रहने वाले लोगों को बेहतर पर्यावरण के साथ-साथ घूमने के लिए पार्क भी मिल सके.

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 11 मेट्रो स्टेशन तो दूसरी ओर द्वारका के जाने-माने एजुकेशन इंस्टीट्यूट लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट के बीच स्थित डीडीए लैंड का देख रहे हैं. जहां लगातार मलवा डाले जाने के कारण वहां रहने वाले लोगों को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

मेट्रो स्टेशन के पास लगा कूड़े का ढेर



मलबे के कारण बदरंग होती जा रही है द्वारका की तस्वीर

डीडीए लैंड पर लगातार फेंके जा रहे मलबे से द्वारका की तस्वीर कितनी बदरंग होती नजर आ रही है. यहां मलवा डाले जाने के कारण ना तो लोगों के लिए आने-जाने का कोई रास्ता बचा है. और ना ही बच्चों के खेलने के लिए कोई जगह बची है.

स्थानीय निवासी दीपचंद ने बताया कि यहां लगातार मलवा डाले जाने के कारण काफी गंदगी फैल रही है. जिसके चलते बीमारियों के पैदा होने की भी संभावना उत्पन्न हो रही है. ऐसे में उनका संबंधित अधिकारियों से यह निवेदन है कि वह उस लैंड को एक सुंदर पार्क में परिवर्तित करें.



बीमारी फैलने की बन रही है संभावना

वहीं दूसरे निवासी राज कुमार राय ने बताया कि यहां मलबे के कारण काफी ज्यादा गंदगी बढ़ गई है. जिसके चलते लाल बहादुर इंस्टीट्यूट से मेट्रो स्टेशन तक जाने वाले बच्चों को लंबे रास्ते का प्रयोग करना पड़ रहा है. इसके अलावा आसपास के इलाकों में बीमारी फैलने की भी संभावना बन रही है.



ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: चोरी के आरोप में ई-रिक्शा चालक की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

इस लैंड को पार्क में तब्दील करने की मांग

स्थानीय निवासियों की डीडीए से यही गुहार है कि जल्द से जल्द इस लैंड को एक सुंदर पार्क में तब्दील किया जाए ताकि उपनगरी की तस्वीर सुंदर दिख सके और आसपास की सोसाइटी में रहने वाले लोगों को बेहतर पर्यावरण के साथ-साथ घूमने के लिए पार्क भी मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.