ETV Bharat / state

इमारत में फंसी लिफ्ट तो लोगों की अटकी सांसें, फायर ब्रिगेड ने ऐसे किया रेस्क्यू

Lift stuck in building: दिल्ली में रविवार देर इस कॉमर्शियल बिल्डिंग की लिफ्ट फंस जाने से उसमें सवार लोग बेहाल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाला, तब जा के उनकी जान में जान आई. पढ़ें पूरी खबर..

Lift stuck in building
Lift stuck in building
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 8, 2024, 2:21 PM IST

लिफ्ट में फंसे लोगों को किया गया रेस्क्यू

नई दिल्ली: राजधानी में रविवार आधी रात लिफ्ट फंसने की घटना सामने आई है. दरअसल राजेंद्र प्लेस इलाके की एक इमारत में लिफ्ट में एक साथ 10 लोग फंस गए. इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद लिफ्ट को काटकर सोमवार सुबह 6:30 बजे लोगों को लिफ्ट से निकाला.

लिफ्ट जिस जगह फंसी, वहां 18 से 20 इंच मोटी दीवार थी. हालांकि फायरकर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए लिफ्ट में फंसे लोगों का हौसला बनाए रखा और लिफ्ट के ऊपरी हिस्से को सावधानी से काट कर लोगों को रेस्क्यू किया. इस दौरान लिफ्ट में कुछ लोग बहहवास भी हो गए. फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात पौने तीन बजे के आसपास राजेंद्र प्लेस से कॉल मिली थी कि कुछ लोग लिफ्ट में फंस गए हैं. इसके बाद मौके पर कनॉट प्लेस और प्रसाद नगर फायर स्टेशन से गाड़ियां भेजी गईं.

यह भी पढ़ें-नोएडा के रिवर साइड टावर में आठवीं मंजिल से लिफ्ट गिरने के मामले में सर्विसमैन समेत पांच गिरफ्तार

टीम जब अंदर पहुंची तो देखा की लिफ्ट दीवार के बीच में फंस गई है. उसके बाद ऊपर से लिफ्ट के गेट को खोला गया और फिर फायरकर्मी नीचे उतरकर लिफ्ट के ऊपरी हिस्से पर पहुंचे. फिर कटर की मदद से लिफ्ट के ऊपरी हिस्से को काटा गया. मिली जानकारी के अनुसार लिफ्ट में ज्यादा लोगों के सवार हो जाने के कारण लिफ्ट ओवरलोड हो गई थी, जिसकी वजह से लिफ्ट फंस गई. लिफ्ट में फंसे लोग इस इमारत में स्थित एक रेस्टोरेंट में पार्टी करने आए थे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के नरेला में लिफ्ट गिरने से एक मजदूर की मौत, एक घायल

लिफ्ट में फंसे लोगों को किया गया रेस्क्यू

नई दिल्ली: राजधानी में रविवार आधी रात लिफ्ट फंसने की घटना सामने आई है. दरअसल राजेंद्र प्लेस इलाके की एक इमारत में लिफ्ट में एक साथ 10 लोग फंस गए. इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद लिफ्ट को काटकर सोमवार सुबह 6:30 बजे लोगों को लिफ्ट से निकाला.

लिफ्ट जिस जगह फंसी, वहां 18 से 20 इंच मोटी दीवार थी. हालांकि फायरकर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए लिफ्ट में फंसे लोगों का हौसला बनाए रखा और लिफ्ट के ऊपरी हिस्से को सावधानी से काट कर लोगों को रेस्क्यू किया. इस दौरान लिफ्ट में कुछ लोग बहहवास भी हो गए. फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात पौने तीन बजे के आसपास राजेंद्र प्लेस से कॉल मिली थी कि कुछ लोग लिफ्ट में फंस गए हैं. इसके बाद मौके पर कनॉट प्लेस और प्रसाद नगर फायर स्टेशन से गाड़ियां भेजी गईं.

यह भी पढ़ें-नोएडा के रिवर साइड टावर में आठवीं मंजिल से लिफ्ट गिरने के मामले में सर्विसमैन समेत पांच गिरफ्तार

टीम जब अंदर पहुंची तो देखा की लिफ्ट दीवार के बीच में फंस गई है. उसके बाद ऊपर से लिफ्ट के गेट को खोला गया और फिर फायरकर्मी नीचे उतरकर लिफ्ट के ऊपरी हिस्से पर पहुंचे. फिर कटर की मदद से लिफ्ट के ऊपरी हिस्से को काटा गया. मिली जानकारी के अनुसार लिफ्ट में ज्यादा लोगों के सवार हो जाने के कारण लिफ्ट ओवरलोड हो गई थी, जिसकी वजह से लिफ्ट फंस गई. लिफ्ट में फंसे लोग इस इमारत में स्थित एक रेस्टोरेंट में पार्टी करने आए थे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के नरेला में लिफ्ट गिरने से एक मजदूर की मौत, एक घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.