ETV Bharat / state

BJP नेता की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ ? सोशल मीडिया पर मैसेज हो रहा वायरल, "हमने की हत्या!" - बीजेपी नेता की हत्या में लारेंस विश्नोई गैंग

द्वारका जिले के मटियाला रोड पर शुक्रवार को बदमाशों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के एक दिन बाद भी पुलिस आरोपियों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है. वहीं सोशल मीडिया पर यह दवा किया जा रहा है कि बीजेपी नेता की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है.

Etv Bharatd
Etv Bharatd
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 6:56 PM IST

नई दिल्ली: बिंदापुर थाना के मटियाला में शुक्रवार की रात बीजेपी के स्थानीय नेता सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या के मामले में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है. ऐसा ही एक मैसेज इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि हत्या उसी ने की है, क्योंकि मृतक एक दूसरे गैंग को सपोर्ट करते थे और प्रॉपर्टी कब्जा कराने में मदद करते थे.

पुलिस को छानबीन के दौरान जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबरों के बारे में भी पता चला है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की छानबीन कर रही है. हालांकि इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो पाई है.

हत्या के लगभग 23 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे के आसपास हत्या की यह वारदात हुई थी. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस बाइक के नंबर और कपड़ों के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश में लगी हुई है. शुक्रवार रात से पुलिस की आधा दर्जन टीमें 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को इकट्ठा कर जांच कर चुकी हैं. इसके अलावा मौके से छानबीन कर उठाए गए सबूतों की जांच फॉरेंसिक टीम कर रही है. मृतक के मोबाइल की जांच के अलावा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की भी मदद ली जा चुकी है. अभी तक की छानबीन में मामला प्रॉपर्टी विवाद का बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच ने दो ऑटो लिफ्टरों को किया गिरफ्तार, 6 वाहन बरामद

वहीं शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में सुरेंद्र मटियाला के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया. पुलिस परिवार वालों से भी बातचीत करके प्रॉपर्टी विवाद को लेकर जांच में जुटी है. गौरतलब है कि सुरेंद्र मटियाला बीजेपी के नजफगढ़ जिला किसान मोर्चा के प्रभारी थे और पूर्व में काउंसलर का चुनाव भी लड़ चुके थे. उनका ऑफिस मटियाला रोड पर था.

इसे भी पढ़ें: Surender Matiala Murder: BJP नेता की हत्या का CCTV से खुलेगा राज, पुलिस ने खंगाले 100 से ज्यादा फुटेज

नई दिल्ली: बिंदापुर थाना के मटियाला में शुक्रवार की रात बीजेपी के स्थानीय नेता सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या के मामले में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है. ऐसा ही एक मैसेज इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि हत्या उसी ने की है, क्योंकि मृतक एक दूसरे गैंग को सपोर्ट करते थे और प्रॉपर्टी कब्जा कराने में मदद करते थे.

पुलिस को छानबीन के दौरान जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबरों के बारे में भी पता चला है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की छानबीन कर रही है. हालांकि इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो पाई है.

हत्या के लगभग 23 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे के आसपास हत्या की यह वारदात हुई थी. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस बाइक के नंबर और कपड़ों के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश में लगी हुई है. शुक्रवार रात से पुलिस की आधा दर्जन टीमें 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को इकट्ठा कर जांच कर चुकी हैं. इसके अलावा मौके से छानबीन कर उठाए गए सबूतों की जांच फॉरेंसिक टीम कर रही है. मृतक के मोबाइल की जांच के अलावा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की भी मदद ली जा चुकी है. अभी तक की छानबीन में मामला प्रॉपर्टी विवाद का बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच ने दो ऑटो लिफ्टरों को किया गिरफ्तार, 6 वाहन बरामद

वहीं शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में सुरेंद्र मटियाला के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया. पुलिस परिवार वालों से भी बातचीत करके प्रॉपर्टी विवाद को लेकर जांच में जुटी है. गौरतलब है कि सुरेंद्र मटियाला बीजेपी के नजफगढ़ जिला किसान मोर्चा के प्रभारी थे और पूर्व में काउंसलर का चुनाव भी लड़ चुके थे. उनका ऑफिस मटियाला रोड पर था.

इसे भी पढ़ें: Surender Matiala Murder: BJP नेता की हत्या का CCTV से खुलेगा राज, पुलिस ने खंगाले 100 से ज्यादा फुटेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.