नई दिल्ली: नारायणा इलाके में आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा के एग्जीक्यूटिव की गाड़ी से लैपटॉप चोरी हो गया. अज्ञात बदमाश गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरी कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
AAP नेता की कार से चोरी
आम आदमी पार्टी विधायक राघव चड्ढा के एग्जीक्यूटिव से नारायणा इलाके में कार से लैपटॉप चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विधायक राघव चड्ढा के एग्जीक्यूटिव शिवम अग्रवाल नारायणा विहार इलाके में ही रहते हैं. घटना 28 सितंबर को हुई, जब वो ऑफिस से घर आए और उन्होंने गाड़ी अपने घर के सामने खड़ी कर दी.
कुछ ही देर बाद एक बाइक पर दो लड़के आए और कार का पिछला शीशा तोड़कर वहां से लैपटॉप चोरी कर ले गए. लैपटॉप कार की पिछली सीट पर रखा हुआ था. घटना के बाद पुलिस को जानकारी दी गई. मौके पर क्राइम टीम भी आई और छानबीन की उसके बाद से लगातार चोरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
फिलहाल नारायणा थाना पुलिस घर के आसपास के तमाम सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. जिससे इन चोरों का कोई सुराग पता चल सके. लगातार नारायणा इलाके में सक्रिय ऐसे चोर गिरोह का भी पता लगा रही है, जो इस मॉडस ऑपरेंडी के साथ कार का शीशा तोड़ सामान की चोरी करते हैं.