नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली में मंगोलपुरी थाना पुलिस ने 2 नाबालिग युवकों को हिरासत में लिया है. इन दोनों ने मंगोलपुरी में एक नाबालिग की चाकू से आधा दर्जन वार कर घायल कर दिया. जब वह नाबालिग एक पार्क में गिल्ली डंडा खेल रहा था. इनके कब्जे से एक चाकू भी बरामद किया गया है.
बाहरी दिल्ली पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार बीते 18 जुलाई को मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में एक नाबालिग युवक को भर्ती किया गया था, जिसके गर्दन पर चाकू से वार किया गया था. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि नाबालिग कक्षा 11 का छात्र था और उसके गर्दन पर चाकू से आधा दर्जन वार किया गया था. वह अपने दोस्त के साथ मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक के एक पार्क में अपने दोस्त के साथ गिल्ली डंडा खेल रहा था. वहीं, आरोपी नाबालिग स्टूडेंट्स हैं.
पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: परिवारिक कलह के चलते नहर में कूदी गर्भवती महिला
मामले में वारदात के बाद दोनों नाबालिग आरोपी फरार हो गए. इसके बाद मंगोलपुरी एसीपी वीरेंद्र कादयान के सुपरविजन में मंगोलपुरी थाना एसएचओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई शमशेर सिंह, कांस्टेबल मनोज और कांस्टेबल कुलदीप की एक टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने लगातार कई जगहों पर छापेमारी कर तलाशी की, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद जैसे दोनों नाबालिग आरोपी अपने घर किसी काम से पहुंचे तो पुलिस ने दोनों को धर दबोचा.
पढ़ें: दिल्ली: दबंगों ने एक परिवार की 2 लड़कियों पर ईंट पत्थरों से किया हमला
पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों नाबालिग का पीड़ित से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके बाद गुस्से में आए दोनों नाबालिगों ने गिल्ली डंडा खेल रहे नाबालिग पर चाकू से करीब 6 वार कर घायल कर दिया, जो अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. बहरहाल दोनों नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.