ETV Bharat / state

मंगोलपुरी में मामूली विवाद में चाकूबाजी, एक शख्स घायल - मंगोलपुरी में चाकूबाजी का मामला

बाहरी दिल्ली के राजपार्क थाना इलाके के मंगोलपुरी में एक मामूली सा विवाद चाकूबाजी में बदल गया. इस घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल घायल की हालत खतरे से बाहर है और आरोपी तो पुलिस ने मौके से दबोच लिया है.

Etv Bharvvat
Etv Bharatv
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 10:59 PM IST

नई दिल्ली: राजपार्क थाना इलाके के मंगोलपुरी में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. दरअसल, मंगोलपुरी के आर ब्लॉक में एक मामूली सा विवाद चाकूबाजी में बदल गया. घटना शुक्रवार सुबह की है और चाकूबाजी की घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बीच एक कॉन्स्टेबल ने घायल राकेश कुमार की जान बचाई. मौके पर पहुंचते ही कॉन्स्टेबल ने तत्परता दिखाते हुए घायल को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी युवक को मौके से धर दबोचा, जिसकी पहचान मनीष के रूप में हुई है.

दरअसल, आरोपी युवक गुरुवार को आर ब्लॉक में एनजीओ द्वारा संचालित सहायता केंद्र में आधार कार्ड अपडेट कराने गया था, जहां जल्दबाजी के चक्कर में उसकी एनजीओ के लोगों से कहासुनी हो गई. शुक्रवार को वो फिर यहां पहुंचा, जहां उसका एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया. इतने पर आरोपी युवक ने जान से मरने की धमकी दे डाली और वहां से चला गया. राकेश कुमार जब खाना खाने अपने घर की तरफ जाने लगा तभी रास्ते में वह आरोपी भी आ पहुंचा और आते ही पहले राकेश के लड़के को थप्पड़ मारा. उसके बाद राकेश के विरोध करने पर उसने चाकू से वार कर दिया, जिसमे राकेश घायल हो गया.

इसे भी पढ़ें: West Delhi snatching: राजौरी गार्डन में दिनदहाड़े लूट, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

फिल्हाल घायल शख्स की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. साथ ही आरोपी युवक को भी पुलिस ने मौके से धर दबोचा है, लेकिन इस वारदात ने एक बार फिर से साबित कर दिया है, कि युवाओं में गुस्सा इस कदर हावी है कि वे छोटे से विवाद में भी इस तरह की अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे देते हैं. फिल्हाल आरोपी युवक अब पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: स्पेशल स्टाफ ने एक कुख्यात स्नैचर को दबोचा, कई मामलों का खुलासा

नई दिल्ली: राजपार्क थाना इलाके के मंगोलपुरी में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. दरअसल, मंगोलपुरी के आर ब्लॉक में एक मामूली सा विवाद चाकूबाजी में बदल गया. घटना शुक्रवार सुबह की है और चाकूबाजी की घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बीच एक कॉन्स्टेबल ने घायल राकेश कुमार की जान बचाई. मौके पर पहुंचते ही कॉन्स्टेबल ने तत्परता दिखाते हुए घायल को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी युवक को मौके से धर दबोचा, जिसकी पहचान मनीष के रूप में हुई है.

दरअसल, आरोपी युवक गुरुवार को आर ब्लॉक में एनजीओ द्वारा संचालित सहायता केंद्र में आधार कार्ड अपडेट कराने गया था, जहां जल्दबाजी के चक्कर में उसकी एनजीओ के लोगों से कहासुनी हो गई. शुक्रवार को वो फिर यहां पहुंचा, जहां उसका एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया. इतने पर आरोपी युवक ने जान से मरने की धमकी दे डाली और वहां से चला गया. राकेश कुमार जब खाना खाने अपने घर की तरफ जाने लगा तभी रास्ते में वह आरोपी भी आ पहुंचा और आते ही पहले राकेश के लड़के को थप्पड़ मारा. उसके बाद राकेश के विरोध करने पर उसने चाकू से वार कर दिया, जिसमे राकेश घायल हो गया.

इसे भी पढ़ें: West Delhi snatching: राजौरी गार्डन में दिनदहाड़े लूट, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

फिल्हाल घायल शख्स की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. साथ ही आरोपी युवक को भी पुलिस ने मौके से धर दबोचा है, लेकिन इस वारदात ने एक बार फिर से साबित कर दिया है, कि युवाओं में गुस्सा इस कदर हावी है कि वे छोटे से विवाद में भी इस तरह की अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे देते हैं. फिल्हाल आरोपी युवक अब पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: स्पेशल स्टाफ ने एक कुख्यात स्नैचर को दबोचा, कई मामलों का खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.