नई दिल्लीः एनडीएमसी के कन्वेंशन सेंटर में दिल्ली होमगार्ड्स के तनाव उन्मूलन और आंतरिक शक्ति वृद्धि के लिए 'मनोवर्द्धन' परियोजना का उद्घाटन किया गया. इस प्रोजेक्ट का निर्माण, ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के सिक्योरटी सर्विसेस विंग की साझेदारी से किया गया है. यह कदम दिल्ली होमगार्ड के जवानों को तनाव से निपटने की क्षमता को बढ़ाएगी.
केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान के कमांडेंट धर्मेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि यह पाठ्यक्रम होम गार्ड्स महानिदेशालय के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण में शामिल किया जाएगा और ये होमगार्ड्स के जवानों को मानसिक रूप से मजबूत करने के साथ उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में भी संतुलन बनाए रखेगा.
गृहमंत्री सत्येंद्र जैन थे मुख्य अतिथि
समारोह में दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे. इसके साथ ही एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सत्य गोपाल और एनडीएमसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र भी पहुंचे. इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्मा कुमारी, शिवानी बहन भी पहुंची. और आध्यात्मिक भाषण से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
होमगार्ड के मार्शल बनने की हुई सराहना
दिल्ली होमगार्ड्स के महानिदेशक आईपीएस अजय कश्यप ने होमगार्ड द्वारा डीटीसी और क्लस्टर बसों में मार्शल बंनने के लिए नामांकन देने की सराहना की. साथ ही उन्होंने खुशी जताते हुए बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा इस महानिदेशालय की भर्ती शाखा को सफलतापूर्वक आईएसओ के प्रमाणपत्र से भी सम्मानित किया गया है.