नई दिल्ली: दिल्ली के नजफगढ़ विधानसभा के झाड़ौदा गांव में लोगों को मंगलवार को नई ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी का तोहफा मिला. इसका उद्घाटन परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने किया.
क्या कहा कैलाश गहलोत ने-
कैलाश गहलोत ने कहा कि झाड़ौदा गांव के लिए आज का दिन ऐतिहासिक दिन है. नजफगढ़ के झाड़ौदा गांव में पहली ट्रासंपोर्ट अथॉरिटी और स्थानीय लोग चाहते थे की उनके ही क्षेत्र में इस सुविधा को लोग फायदा उठा सकें. लोगों को इस सुविधा के लिए कोई और जगह ने जाना पड़े. साथ ही ऑटोमेटिक टेस्ट ट्रैक की मदद से ड्राइविंग लाइसेंस को कंप्यूटर के माध्यम से दिया जाएगा. लोगों को इस सुविधा से अब कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है. ट्रासंपोर्ट से संबंधित चीजे जैसे ड्राइविंग लाइसेंस अब यहीं मिलेगा.आखिरकार 10 साल के बाद नजफगढ़ में ये अथॉरिटी बनी.
स्थानीय लोगों को मिली बड़ी सुविधा
स्थानीय लोग इस सुविधा से काफी खुश नजर आए. चाहे वो बुजुर्ग हो या युवा हर किसी ने इस अथॉरिटी का स्वागत किया और कैलाश गहलोत को धन्यवाद किया.