ETV Bharat / state

लॉकडाउन: पुलिस की ज्वॉइंट टीम की झड़ौदा बॉर्डर पर कड़ी नजर, रात में भी तैनाती - दिल्ली लॉकडाउन

लॉकडाउन के बीच रात को भी दिल्ली की नजफगढ़ और मोहन गार्डन थाने की जॉइंट पुलिस टीम झड़ौदा बॉर्डर पर पहरा दे रही है. पिकेट चेकिंग के जरिये किसी भी वाहन चालक को यहां से नहीं जाने दिया जा रहा.

joint team of najafgarh and mohan garden police duty on Jhajora Border in delhi during lockdown
पुलिस की जॉइंट टीम की झड़ौदा बॉर्डर पर कड़ी नजर
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 1:28 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 2:20 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन की गंभीरता को देखते हुए नजफगढ़ और मोहन गार्डन थाने की जॉइंट पुलिस टीम ने झड़ौदा बॉर्डर पर पिकेट चेकिंग की, जिससे कोई वाहन चालक रात के समय में भी बेवजह बाहर ना जा सके.

रात के अंधेरे में सख्त पहरा

आप देख सकते हैं कि पुलिस टीम ने रोड को बैरीकेड लगाकर ब्लॉक किया हुआ है और खुद रोड के बीच में तैनात है. जिससे अगर कोई भी वाहन चालक यहां से निकलता है, तो उसे बिना पूछताछ के यहां से आगे जाने की कोई अनुमति नहीं मिलेगी.

पुलिस की जॉइंट टीम की झड़ौदा बॉर्डर पर कड़ी नजर


आपराधिक गतिविधियों को किया जाएगा नाकाम

एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देखरेख में पुलिस की जॉइंट टीम को पिकेट चेकिंग पर इसलिए तैनात किया गया है क्योंकि रात के समय ज्यादातर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है और यह सभी गतिविधियां बॉर्डर इलाके में ही होती हैं.


रात-दिन पुलिस की कड़ी निगरानी

इस तरह से पुलिस टीम दिन में तो बॉर्डर एरिया पर तैनात रहती है और साथ ही रात को भी बॉर्डर पर पूरी तरह अपनी निगरानी बनाए हुए हैं, जिससे कोई भी इस लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन ना कर सके और ना ही कोई बदमाश मौका पाकर अपने गलत इरादों को अंजाम दे सकें.

नई दिल्ली: लॉकडाउन की गंभीरता को देखते हुए नजफगढ़ और मोहन गार्डन थाने की जॉइंट पुलिस टीम ने झड़ौदा बॉर्डर पर पिकेट चेकिंग की, जिससे कोई वाहन चालक रात के समय में भी बेवजह बाहर ना जा सके.

रात के अंधेरे में सख्त पहरा

आप देख सकते हैं कि पुलिस टीम ने रोड को बैरीकेड लगाकर ब्लॉक किया हुआ है और खुद रोड के बीच में तैनात है. जिससे अगर कोई भी वाहन चालक यहां से निकलता है, तो उसे बिना पूछताछ के यहां से आगे जाने की कोई अनुमति नहीं मिलेगी.

पुलिस की जॉइंट टीम की झड़ौदा बॉर्डर पर कड़ी नजर


आपराधिक गतिविधियों को किया जाएगा नाकाम

एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देखरेख में पुलिस की जॉइंट टीम को पिकेट चेकिंग पर इसलिए तैनात किया गया है क्योंकि रात के समय ज्यादातर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है और यह सभी गतिविधियां बॉर्डर इलाके में ही होती हैं.


रात-दिन पुलिस की कड़ी निगरानी

इस तरह से पुलिस टीम दिन में तो बॉर्डर एरिया पर तैनात रहती है और साथ ही रात को भी बॉर्डर पर पूरी तरह अपनी निगरानी बनाए हुए हैं, जिससे कोई भी इस लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन ना कर सके और ना ही कोई बदमाश मौका पाकर अपने गलत इरादों को अंजाम दे सकें.

Last Updated : Apr 21, 2020, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.