नई दिल्ली: कृषि कानून को लेकर किसानों द्वारा बॉर्डर पर दिए जा रहे धरने का आज 27 वां दिन है. ऐसे में जहां दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड में भी किसान टस से मस होने के लिए तैयार नहीं हैं. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सर्द हवाओं और गिरते तापमान के बीच भी ड्यूटी दे रहे हैं.
लगातार 24 घंटे कर रहे हैं ड्यूटी
वीडियो में आप दिल्ली-हरियाणा के मुंडका बॉर्डर का नजारा देख रहे हैं. जहां लगातार 27 दिन से दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान लगातार 24 घंटे से ड्यूटी कर रहे हैं. बढ़ती ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से यहां ड्यूटी दे रहे जवानों के लिए कई व्यवस्था भी की गई है. इस व्यवस्था में जवानों के लिए टेंट लगाने से लेकर आराम करने के लिए बेड तक भी लगवाए गए.
ये भी पढ़ें:-अतिथि शिक्षकों पर ट्वीट कर फंसी AAP, अतिथि शिक्षकों ने दावे को बताया झूठ
इतना ही नहीं बॉर्डर पर निरीक्षण करने के लिए पुलिस के बड़े-बड़े अधिकारी भी रोजाना बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. साथ ही वहां मौजूद जवानों का हालचाल लेकर उनकी हौसला अफजाई भी कर रहे हैं.